
<p style="text-align: justify;"><strong>Sidharth Malhotra Kiara Advani Confirm Their Relationship:</strong> करण जौहर (Karan Johar) ऐसे शख्‍स हैं, जो मेहमानों को अपनी काउच पर बैठाते हैं और सब कुछ उगलवा लेते हैं. बात कर रहे हैं उनके पॉपुलर शो ‘करण विद कॉफी’ (Koffee With Karan 7) की. इस बार का सीजन भी काफी धमाकेदार जा रहा है. इस बार तो उन्‍होंने यह भी खबर पक्‍की कर दी कि सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले काफी समय से सिद्धार्थ और कियारा अक्‍सर अपनी डेटिंग को लेकर खबरों की हेडलाइन बने रहते हैं. हालांकि कभी दोनों यह खुलकर बात स्‍वीकार नहीं की. मगर करण जौहर ने कर दिखाया. इस बार ‘कॉफी विद करण 7’ में उनके गेस्‍ट बने दो मुंडे यानी विक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा. दोनों ने खुलकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें की.</p> <p style="text-align: justify;">अब विक्‍की तो कटरीना कैफ के साथ सेटल हो चुके हैं, ऐसे में सिद्धार्थ के रिलेशनशिप-मैरिज प्‍लान को लेकर खिंचाई व चर्चा तो होनी ही थी. वो भी तब जब लगातार उनके और कियारा की डेटिंग की चर्चाएं हो रही हैं. तो चलिए बताते हैं कि किस तरह सिद्धार्थ से बातचीत के दौरान करण ने उनसे उगलवा ही लिया कि वह और कियारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करण ने यूं उगलवाया सिद्धार्थ से सच </strong></p> <p style="text-align: justify;">तो हुआ यूं कि विक्‍की से कटरीना के बारे में बात करने के बाद करण, सिद्धार्थ की तरफ मुड़े और कहा कि चूंकि ये काउच ‘Manifestation couch’ है तो क्‍या आप भी कुछ कहना चाहते हैं. सिद्धार्थ इस सवाल से बचना चाह रहे थे. मगर करण तो करण हैं. उन्‍होंने सीधे सवाल पूछ लिया, ‘’तो क्‍या आप कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं? आपका कोई फ्यूचर प्‍लान है? कुछ ऐसा जो हमें जानना चाहिए?’’</p> <p style="text-align: justify;">तभी सिद्धार्थ को छेड़ने के लिए विक्‍की तुरंत ‘शेरशाह’ का गाना ‘रातां लंबियां’ गाने लगते हैं. वहीं सिद्धार्थ बोलते हैं, ‘’मैं आज प्रकट करना चाहता हूं कि...’’, तभी बीच में टोकते हुए करण बोल पड़ते हैं, ‘’क्‍या वह कहना चाहते हैं कि वह कियारा आडवाणी से शादी करेंगे?’’</p> <p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ ने सिर्फ जवाब दिया, ‘’एक उज्‍जवल खुशहाल भविष्‍य.’’ इस पर भी करण रुकते नहीं हैं. उनकी लाइन को जोड़ते हुए आगे बोल पड़ते हैं, ''कियारा आडवाणी के साथ.'' इसके बाद सिद्धार्थ फाइनल जवाब देते हैं, ‘अगर वह होंगी, तो ग्रेट होगा.’</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3GInpsN" /></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद करण (Karan Johar) अपने नेक्‍स्‍ट एपिसोड से कियारा (Kiara Advani) और शाहिद कपूर की एक क्लिप दिखाते हैं, जिसमें सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के साथ रिलेशनशिप के बारे में पूछे जाने पर वह शर्माने लगती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="क्‍या रिया कपूर के अगले प्रोजेक्‍ट में Tabu भी होंगी Kareena Kapoor के साथ? इस फिल्‍म के सीक्‍वल की है चर्चा" href="
https://ift.tt/U9oayN4" target="">क्‍या रिया कपूर के अगले प्रोजेक्‍ट में Tabu भी होंगी Kareena Kapoor के साथ? इस फिल्‍म के सीक्‍वल की है चर्चा</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="6 साल बाद कमबैक के लिए तैयार हैं भज्जी की वाइफ Geeta Basra, साइन की इस बड़े प्रोड्यूसर की फिल्‍म" href="
https://ift.tt/poyTj82" target="">6 साल बाद कमबैक के लिए तैयार हैं भज्जी की वाइफ Geeta Basra, साइन की इस बड़े प्रोड्यूसर की फिल्‍म</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XzN0vgZ
comment 0 Comments
more_vert