
<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022:</strong> वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. हालांकि श्रेयस अय्यर के लिए इस महीने होने वाले एशिया कप को खेलने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. आखिरी मौके पर श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में सिलेक्ट किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, श्रेयस अय्यर को दीपक चाहर के साथ स्टैंडबाई में रखा गया है. वहीं एशिया कप के लिए केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. पिछले चार महीने से केएल राहुल ने चोटिल होने की वजह से क्रिकेट नहीं खेला है. केएल राहुल को यूएई रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;">केएल राहुल का फिटनेस टेस्ट काफी अहम है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ''एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है. इसके लिए सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. चूंकि राहुल चोटिल रहे हैं इसलिए उनके लिए तो फिटनेस टेस्ट पास करना बेहद ही जरूरी है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीम इंडिया के सामने खड़ी हो सकती है नई समस्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हैं. बीसीसीआई किसी भी हाल में केएल राहुल की फिटनेस के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा. अगर केएल राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं तो फिर श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">केएल राहुल के बाहर होने की स्थिति में टीम इंडिया के सामने रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर को लेकर नई समस्या खड़ी हो जाएगी. हालांकि टीम इंडिया के पास इसके विकल्प हैं. ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव या फिर पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ ओनपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/lanka-premier-league-to-begin-from-6-of-december-amid-crisis-in-sri-lanka-2189680"><strong>क्रिकेट फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर, 6 दिसंबर से शुरू होगी पॉपुलर टी20 लीग</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/czq1DxZ
comment 0 Comments
more_vert