
<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs ZIM:</strong> जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया में चौंकाने वाला बदलाव किया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के स्थान पर अब टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. हालांकि बोर्ड के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. कप्तान के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) को अभी तक अपनी पहली जीत का इंतजार है. वहीं शिखर धवन की अगुवाई में इंडिया ने पहले श्रीलंका और फिर वेस्टइंडीज को मात दी है. </p> <p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राहुल को रोहित शर्मा के साथ तीनों प्रारूपों में उप कप्तान बना रखा है और इसलिए उनके फिट होने पर उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए धवन की जगह कप्तानी सौंपी गई. लेकिन राहुल ने अभी तक जिन चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है उन सभी में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इनमें एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी तरफ धवन ने छह एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिनमें से पांच मैचों में टीम को जीत मिली. इसके अलावा धवन ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भी कप्तानी की है जिनमें उनका रिकॉर्ड एक जीत और दो हार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धवन का रिकॉर्ड है बेहतर</strong></p> <p style="text-align: justify;">धवन ने पिछले साल जुलाई में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी. वह हाल में वेस्टइंडीज के वनडे दौरे में भी टीम के कप्तान थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां भारतीय टीम ने तीन वनडे की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया वहीं श्रीलंका के खिलाफ उसने श्रृंखला 2-1 से जीती थी. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टी20 श्रृंखला में 1-2 से हार गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">राहुल ने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई की थी. उनके नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो तीन वनडे मैच खेले थे उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल को लेकर हैं सवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का मौका मिला था लेकिन भारत यह मैच सात विकेट से हार गया था.</p> <p style="text-align: justify;">राहुल ने इस साल फरवरी के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में खेलना था लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/hr69gBL Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, फिट नहीं हैं शाहिन अफरीदी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BPZNHFw
comment 0 Comments
more_vert