MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जब फैन की वजह से मुश्किल में आए Shah Rukh Khan, स्टेज पर किंग खान के साथ की थी ऐसी हरकत

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh khan Video:</strong> हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 30 सालों से अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर शाहरुख खान (SRK) ने खास मुकाम हासिल किया है. जिसके तहत किंग खान के चाहने वालों की तादात भी काफी ज्यादा है. इनमें से कुछ फैन्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने शाहरुख के प्रति अपनी दीवानगी की सारी हदें पार कर दी. उनमें एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने साल 2011 के आईफा अवॉर्ड (IIFA 2011) में शाहरुख की मुश्किलें बढ़ा दी थीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन की वजह से दिक्कत में आ गए थे किंग खान</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि हिंदी फिल्म जगत में अपने चहेते स्टार के प्रति फैन्स का पागलपन कोई नई बात नहीं बात नहीं है. कई कलाकार ऐसे सिरफिरे फैन्स के निशाने पर आ चुके हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भी हुआ. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान कनाडा के टोरंटो में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो आईफा को होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान शाहरुख के साथ एक्टर बोमन ईरानी और रितेश देशमुख भी मौजूद हैं. तभी एक फैन अचानक से आके शाहरुख खान के पैर पकड़ लेता है. स्टेज पर मौजूद किंग खान दर्द के वजह से ये कहते हुए दिखते हैं कि उनके पैर में चोट लगी हुई है और दर्द हो रहा है. ऐसे में वहां मौजूद अन्य लोग उस शख्स को हटाते हैं. लेकिन शाहरुख उनसे कहते हैं कि आप परेशान न हो और उन्हें अच्छे से ले जाने को कहते हैं.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/ShahRukhKhan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ShahRukhKhan</a>&rsquo;s whole character is seen ❤️<br /><br />When He told to Guards, to be nice with the man &amp; not to pull him. <a href="https://t.co/5p2ew0QKjP">pic.twitter.com/5p2ew0QKjP</a></p> &mdash; ARFAT SRK FAN (@iam_arfatSRKian) <a href="https://twitter.com/iam_arfatSRKian/status/1555502801299460096?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चौंकाने वाले थे अन्य स्टार्स को रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाहरुख खान (Shah Rukh khan) के साथ एक फैन की इस जिद को देखकर अवॉर्ड शो में मौजूद तमाम सेलेब्स हैरान हो गए है, जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की प्रतिक्रिया देखने वाली रही. साथ ही एक्टर रणवीर सिंह भी चौंक गए थे. फैन किंग खान ने एक्टर बनने की मांग करता है, जिसे पठान (Pathan) शाहरुख ने बड़ी ही सहजता के साथ हैंडल किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी.." href="https://ift.tt/xQ195ZG" target="">क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी..</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई'" href="https://ift.tt/CbvGzYl" target="">Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई'</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/sdr9Aoc