Sena vs Sena Case: शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मामला 5 जजों की संविधान पीठ को सौंपा
<p><strong>Supreme Court:</strong> महाराष्ट्र (Maharashtra) के शिवसेना (Shiv Sena) विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फैसला करते हुए 5 जजों की संविधान पीठ को ये मामला सौंप दिया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार इस मामले की सुनवाई होगी. 5 जजों की बेंच शुक्रवार तय करेगी कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह (Election Logo) पर आयोग अभी अपनी सुनवाई जारी रखे या नहीं. </p> <p>सीजेआई (CJI) ने कहा कि, संविधान पीठ तय करेगी कि क्या स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लंबित हो तो वो अयोग्यता पर सुनवाई कर सकते हैं. इस दौरान सदन की कार्यवाही कैसे चले. CJI ने पार्टियों के आंतरिक लोकतंत्र और उसमें चुनाव आयोग की भूमिका पर भी संविधान पीठ को विचार करने को कहा. CJI ने कहा कि, चुनाव चिन्ह पर फैसला आयोग को ही लेना है लेकिन परसों की सुनवाई तक आयोग इस प्रक्रिया को रोके रखे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Supreme Court orders Election Commission not to take any action till Thursday on the application filed by Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde's camp for recognition as the 'real Shiv Sena' party and allotment of the 'bow and arrow' symbol to it.</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1561977771257053185?ref_src=twsrc%5Etfw">August 23, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>हमारे ऊपर अयोग्यता का आरोप गलत- एकनाथ शिंदे</strong></p> <p>दरअसल, शिवसेना पर अधिकार और 16 बागी विधायकों की अयोग्यता के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान दलीलें सुनी. बता दें, शिंदे गुट के वकील ने मामले पर संविधान पीठ बनाकर सुनवाई करने की मांग रखी थी. बता दें, <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/aXRhDqb" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> ने इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि, हमारे ऊपर अयोग्यता का आरोप गलत तौर पर लगाया गया है. हम सभी आज भी शिवसैनिक हैं.<strong> </strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="Telangana BJP अध्यक्ष ने लाकर दिए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के जूते, वायरल हुआ वीडियो" href="https://ift.tt/hTZryNs" target="">Telangana BJP अध्यक्ष ने लाकर दिए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के जूते, वायरल हुआ वीडियो</a></strong></p> <p><strong><a title="Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry" href="https://ift.tt/0hoYOrW" target="">Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert