
<p style="text-align: justify;"><strong>SBI Alert About Fake Messages:</strong> स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हैं और इसकी स्थापना को अब पूरे 67 साल हो चुके हैं. ऐसे में क्या आपको एसबीआई (SBI) की 67वीं स्थापना दिवस पर 6,000 रुपये मिलने का मैसेज प्राप्त हुआ है? कई लोगों को यह मैसेज भेजा जा रहा है कि एसबीआई (SBI) अपनी स्थापना दिवस के मौके पर अपने करोड़ों खाताधारकों को पूरे 6,000 रुपये दे रहा है. अगर आपको भी यह मैसेज मिला है तो आप भी सतर्क हो जाएं. यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी-</strong><br />स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर कई तरह के ऑफर्स लाता रहता है , लेकिन 6,000 रुपये ग्राहकों को देने की कोई स्कीम एसबीआई द्वारा शुरू नहीं की गई है. यह स्कीम पूरी तरह से फर्जी है. इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि कई साइबर अपराध करने वाले लोग ग्राहकों को अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने, सब्सिडी, फ्री ऑफर, फ्री गिफ्ट जैसी चीजों के नाम पर उन्हें अपने ठगी का शिकार बना लेते हैं. कई बार लोग ऑफर का फायदा उठाने के चक्कर में अपने बैंक डिटेल्स (Banking Details), पर्सनल जानकारी शेयर (Personal Details) करके ठगों के जाल में फंस जाते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Beware of subsidies and free offers promised by fraudsters to dupe you. Stay alert and <a href="
https://twitter.com/hashtag/BeSafeWithSBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BeSafeWithSBI</a>.<a href="
https://twitter.com/hashtag/CyberCriminals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CyberCriminals</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/Fraudsters?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Fraudsters</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/OnlineFraud?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OnlineFraud</a> <a href="
https://t.co/OoWN4urDYz">
pic.twitter.com/OoWN4urDYz</a></p> — State Bank of India (@TheOfficialSBI) <a href="
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1563882873064660993?ref_src=twsrc%5Etfw">August 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>6,000 रुपये के नाम पर हो रही ठगी</strong><br />सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि एसबीआई की 67 वीं एनिवर्सरी पर बैंक लोगों के खातों में 6,000 रुपये ट्रांसफर करने वाला है. इसमें ग्राहकों से 3 से 4 सवाल पूछे जाते हैं और इसके बाद पैसे भेजने की शुभकामना दी जाती है. इसके बाद ठग लोगों से उनके पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता, आधार नंबर और बैंकिंग डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि डिटेल्स मांगाकर उनके खाते से सारे पैसे निकाल लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ठगी का शिकार होने पर कहां करें शिकायत</strong><br />इससे पहले एसबीआई ने अपने ग्राहकों को पैन कार्ड के नाम पर हो रहे फ्रॉड के बारे में भी आगाह किया है. इसके साथ ही बताया था कि बैंक किसी तरह का लिंक भेजकर उस पर पैन डिटेल्स अपडेट करने के लिए नहीं कहता है. इसके साथ ही बैंक ने यह भी बताया है कि अगर कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो जाता ऐसी स्थिति में वही शिकायत साइबर अपराध सेल में 1930 नंबर पर या ईमेल के जरिए
report.phishing@sbi.co.in कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/2MpHxqZ Chaturthi 2022: आज के दिन सोने में करें निवेश! यहां ज्वेलरी की खरीदारी पर मिल रहा 20% तक का डिस्काउंट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/goAsPNm Fund: इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेशकों के पैसे हर तीन साल में हो रहे डबल! जानें इसकी सभी डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GzIuxA9
comment 0 Comments
more_vert