MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rupee - Dollar Update: विदेशी निवेशकों की हुई वापसी, तो डॉलर के खिलाफ रुपये ने दिखाया अपना दम!

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Rupee Recovers Against Dollar:</strong> जुलाई और अब अगस्त महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारतीय बाजारों में जबरदस्त निवेश के चलते करेंसी मार्केट में रुपये का दम देखते ही बन रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती के चलते भारतीय करेंसी मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में &nbsp;32 पैसे मजबूत होकर 78.71 रुपये पर क्लोज हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मंगलवार की सुबह रुपया 78.95 पर खुला और 54 पैसे की मजबूती के साथ 78.49 के लेवल पर आ गया. हालांकि करेंसी मार्केट के बंद होने पर रुपया 78.71 के लेवल पर बंद हुआ. आपको बता दें जुलाई में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के चलते रुपया 80 के नीचे जा लुढ़का था. हालांकि निचला क्लोजिंग लेवल 79.98 रुपये था. इन स्तरों से रुपये में 1.60 फीसदी की मजबूती आई है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में लगातार खऱीदारी कर रहे हैं जिसके चलते एक तो भारतीय बाजारों में तेजी है वहीं दूसरी तरफ इसके चलते लगातार कमजोर हो रहे रुपये को सहारा मिला है और अब रुपया मजबूत होता दिख रहा है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रुपये में मजबूती के फायदे</strong><br />डॉलर की कमजोरी और रुपये की मजबूती भारत के लिए शुभ संकेत है. एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखी जा रही है. कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. इसके चलते भारत को डबल फायदा है. एक तो कच्चा तेल सस्ता मिलेगा वहीं आयात करने के लिए कम डॉलर खर्च करने होंगे. जिससे महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="Zomato Share Price: नतीजों के ऐलान के बाद जोमैटो के शेयर में 18% से ज्यादा का उछाल, 85 फीसदी का और रिटर्न संभव" href="https://ift.tt/dyI8OVi" target="">Zomato Share Price: नतीजों के ऐलान के बाद जोमैटो के शेयर में 18% से ज्यादा का उछाल, 85 फीसदी का और रिटर्न संभव</a></strong></p> <p><strong><a title="CNG PNG Price Hike: लगेगा महंगाई का झटका! फिर बढ़ सकते हैं CNG और PNG के दाम" href="https://ift.tt/5SJnPqF" target="">CNG PNG Price Hike: लगेगा महंगाई का झटका! फिर बढ़ सकते हैं CNG और PNG के दाम</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/QexoI87