MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

पहचाना! फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज फिल्म इंडस्ट्री पर करता है राज, टॉप एक्ट्रेसेस भी हार चुकी हैं अपना दिल

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Celebrity Childhood Photo:</strong> सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. ये फोटो एक ऐसे सुपरस्टार की है, जो अपनी एक्टिंग और हैंडसम पर्सनैलिटी से आज पूरे देश पर राज करता है. आपने पहचाना क्या! अगर नहीं पहचाना तो चलिए हम आपको थोड़ा हिंट ही देते हैं. इस सुपरस्टार ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से साल 2011 में डेब्यू किया था. हालांकि, असली पहचान इसे साल 2016 में मिली थी. साउथ इंडस्ट्री पर राज करने के बाद हाल ही में, इस सुपरस्टार ने बॉलीवुड में कदम रखा है.</p> <p style="text-align: justify;">अगर अभी भी आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि, ये छोटा बच्चा हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के शो &lsquo;कॉफी विद करण 7&rsquo; (Koffee With Karan 7) में भी नजर आया था. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि, हम किसकी बात कर रहे हैं. वायरल फोटो में दिखाई देने वाला ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि साउथ का सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हैं. एक इवेंट के दौरान विजय ने अपने बचपन की झलक दिखाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/BcbIaSp" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के क्रश हैं विजय देवरकोंडा</strong></p> <p style="text-align: justify;">विजय अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. उन पर कई लाखों लड़कियां मरती हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे ने &lsquo;कॉफी विद करण 7&rsquo; में खुलासा कर चुकी हैं कि, उनका विजय पर क्रश है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विजय देवरकोंडा की फिल्में</strong></p> <p style="text-align: justify;">विजय ने साल 2011 में &lsquo;नुव्वीला&rsquo; से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में&nbsp; नजर आए, लेकिन सपोर्टिंग रोल में. 5 सालों तक उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर के रूप में स्ट्रगल किया. बहरहाल, उन्हें 2016 में फिल्म &lsquo;पेली चूपुलु&rsquo; से पहली बार लीड रोल किया था. वह इसमें छा गए थे. इसके बाद उन्होंने &lsquo;अर्जुन रेड्डी&rsquo;, &lsquo;गीता गोविंदम&rsquo;, &lsquo;डियर कोमरेड&rsquo;, &lsquo;वर्ल्ड फेमस लवर&rsquo; जैसी फिल्मों में काम किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू</strong></p> <p style="text-align: justify;">साउथ इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाने के बाद अब &lsquo;लाइगर&rsquo; (Liger) फिल्म से विजय ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी दिखाई दे रही हैं. ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Friendship Day 2022: बॉलीवुड के इन गानों से याराना होगा और भी मजबूत, 'फ्रेंडशिप डे' पर ये सॉन्ग बढ़ाएंगे रौनक" href="https://ift.tt/JV2wbzD" target="_blank" rel="noopener">Friendship Day 2022: बॉलीवुड के इन गानों से याराना होगा और भी मजबूत, 'फ्रेंडशिप डे' पर ये सॉन्ग बढ़ाएंगे रौनक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Harnaaz Sandhu का खुलासा, वजन बढ़ने पर लोगों ने किया खूब परेशान, कई बार रो पड़ती थीं मिस यूनिवर्स" href="https://ift.tt/6hB3IVx" target="_blank" rel="noopener">Harnaaz Sandhu का खुलासा, वजन बढ़ने पर लोगों ने किया खूब परेशान, कई बार रो पड़ती थीं मिस यूनिवर्स</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/sdr9Aoc