Punjab News: पंजाब पुलिस के SI की गाड़ी पर IED लगाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, ज्वाइंट ऑपरेशन में शिरडी से आरोपी रजिंदर गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Joint Operation:</strong> पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) की गाड़ी में आईईडी बम (IED Bomb) लगाने के मामले में पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने एक आरोपी को गिरफ्तारी किया है. आरोपी रजिंदर (Rajinder) को एक साझा ऑपरेशन (Joint Operation) के तहत महाराष्ट्र के शिरडी (Shirdi) से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले की जांच की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले दो और आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो दिल्ली से भागने की फिराक में थे. इसके बाद पंजाब पुलिस इन दोनों आरोपियों को अमृतसर लेकर आई. बता दें कि सोमवार की रात पंजाब के अमृतसर के रंजीत एवेन्यू के सी ब्लॉक में एसआई दिलबाग की गाड़ी के नीचे बम लगाकर हमले की साजिश रची गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिलबाग सिंह को ही क्यों बनाया निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी एक्टिव रहे हैं और कहा जा रहा है कि शायद इसीलिए उनके ऊपर हमला करने की साजिश रची गई. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और दिलबाग सिंह के घर के बाहर खड़ी हरे रंग की बोलेरो गाड़ी के नीचे विस्फोटक पदार्थ लगा देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिलबाग सिंह को मिल चुकी थीं धमकियां</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस घटना से पहले भी दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस (Police) को पहले ही दे दी थी. दिलबाग सिंह ने खुद बताया कि उन्होंने आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ पंजाब (Punjab) में काफी काम किया और उन्हें 5 जून को धमकी मिली थी जिसमें दल खालसा (Dal Khalsa) का जिक्र हुआ था. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Punjab News: पंजाब पुलिस के SI दिलबाग सिंह की गाड़ी में बम लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े गए" href="https://ift.tt/2O7dVTZ" target="">Punjab News: पंजाब पुलिस के SI दिलबाग सिंह की गाड़ी में बम लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े गए</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Punjab IED Case: आवारा कुत्ते ने रोका बम धमाका? खालिस्तानियों के निशाने पर पुलिसवाले, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा" href="https://ift.tt/a1HCPub" target="">Punjab IED Case: आवारा कुत्ते ने रोका बम धमाका? खालिस्तानियों के निशाने पर पुलिसवाले, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vtbIzNY
comment 0 Comments
more_vert