
<p style="text-align: justify;"><strong>Sima Taparia on her Priyanka Chopra-Nick Jonas comment:</strong> हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ शो इंडियन मैचमेकिंग इन दिनों काफी सुर्खियों में है. मैच मेकर सीमा तपारिया का शो इंडियन मैचमेकिंग का यह दूसरा सीजन है. शो में मशहूर सीमा तपारिया अपने क्लाइंट के लिए परफेक्ट पार्टनर तलाशने में मदद करती हैं. पिछले दिनों यह शो अचानक चर्चा में आ गया जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी पर मैच मेकर ने एक कमेंट कर दिया था, जिसके बाद अब उन्होंने अपनी सफाई पेश की है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, शो 'इंडियन मैचमेकिंग' (Indian Match Making) के एक एपिसोड में सीमा तपारिया (Sima Taparia) अपनी एक क्लाइंट नादिया और उनके परिवार के साथ बातचीत के दौरान बड़ी उम्र की महिलाओं के छोटे उम्र के पुरुष से शादी करने पर अपनी राय देती नजर आई थीं. इस बीच उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी का भी जिक्र किया था. उनका कहना था, 'अफसोस हो रहा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये सही जोड़ी है. उन्होनें शादी कर ली है लेकिन ये सही मैच नहीं है. प्रियंका के सामने निक बहुत छोटे लगते हैं और वह बड़ी लगती हैं'. इस बयान की हर तरफ चर्चा होने लगी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका निक के मिस मैच वाले बयान पर सीमा तपारिया की सफाई</strong><br />प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Nick Age Gap Comment) की जोड़ी को सही नहीं बताने वाली सीमा तपारिया ने लेटेस्ट एपिसोड में सफाई देते हुए कहा, 'मैं नादिया के साथ कुछ चर्चा कर रही थी, तभी मैंने आम बातचीत में वह बात कही. हर किसी को वो करने का अधिकार है जो वो चाहते हैं और अगर इसमें वो खुश हैं, तो मैं उनके लिए खुश हूं. उन्हें शुभकामनाएं देती हूं'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निक से 10 साल बड़ी हैं प्रियंका</strong><br />बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने साल 2018 में शादी (Priyanka Nick Wedding) की थी. शादी के बाद इस जोड़ी के बीच के ऐज गैप पर काफी चर्चा चली थी. दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है, लेकिन इस बात पर ध्यान न देते हुए आज यह कपल हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहा है. दोनों अब एक बेटी माल्ती मैरी चोपड़ा के माता पिता भी बन गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/eOZq4aT Varma On Boycott Trend: बायकॉट ट्रेंड पर 'डार्लिंग्स' एक्टर विजय वर्मा ने उठाई आवाज, कहा- पानी सिर से ऊपर जा रहा है</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Vdjiu85 Pannu और Anurag Kashyap की विश यूजर्स ने की पूरी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottDobaara</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VcEQSI7
comment 0 Comments
more_vert