<p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 10T 5G Launch:</strong> वनप्लस (OnePlus) ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बुधवार (3 अगस्त 2022) को अपने लॉन्चिंग इवेंट में OnePlus 10T 5G को लेकर खुलासा किया है. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है. फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 50 mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा इसमें 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. OnePlus 10T 5G को 16 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है. आइए फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 10T के Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>OnePlus 10T 5G एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 पर काम करता है.</li> <li>OnePlus 10T फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 1080x2412 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.</li> <li>OnePlus 10T फोन में 950 निट्स की ब्राइटनेस और डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.</li> <li>OnePlus 10T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही, 16 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. </li> <li>OnePlus 10T 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 mp का Sony IMX766 सेंसर है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट मिलता है. दूसरा लेंस 8 mp का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 mp का GC02M1 मैक्रो सेंसर है.</li> <li>सेल्फी के लिए OnePlus 10T फोन में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर मिलता है.</li> <li>OnePlus 10T में 4800mAh की डुअल सेल बैटरी दी गई है, जो 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे मात्र 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. </li> <li>OnePlus 10T 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-C पोर्ट की सुविधा दी गई है.</li> <li>OnePlus 10T फोन में सिक्योरिटी के लि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 10T 5G की कीमत </strong></p> <p style="text-align: justify;">OnePlus 10T 5G फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है. OnePlus 10T5G को दो कलर ऑप्शन मून ब्लैक और जेड ब्लैक में मार्केट में लॉन्च किया गया है. बता दें कि फोन को 6 अगस्त से कंपनी के ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="OnePlus का अगला फोन हो सकता है OnePlus 10RT, जानें लीक फीचर्स" href="
abplive.com/technology/mobile/oneplus-10rt-launched-soon-know-price-specifications-features-2182064" target="">OnePlus का अगला फोन हो सकता है OnePlus 10RT, जानें लीक फीचर्स</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert