Modi@20: बीजेपी चीफ जेपी नड्डा बोले- रेवड़ी बांटना नहीं सशक्त करना हमारा लक्ष्य है
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP President JP Nadda Address <a href="mailto:Modi@20">Modi@20</a> Programme:</strong> भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/qKFz3yZ" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी </a> से जुड़ी पुस्तक 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरक्त की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी 'एक जीवन' एक लक्ष्य' को लेकर सार्थक रूप से जीते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मोदी जी हर पल देश की सेवा के लिए समर्पित हैं. ये सिर्फ कहने के लिए नहीं है, ये हम सभी ने देखा है उनको जीते हुए. उन्होंने कहा, "हर दिन, हर पल, हर वर्ष मोदी जी की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही गई है. जब-जब आप सर्वे कराते हो तो देखते हो कि सीटों का आंकड़ा भी बढ़ा है और उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ी हुई है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीए मोदी ने राजनीति को देखने का नजरिया भी बदला</strong> </p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री की तारीफ में आगे कहा कि मोदी जी के 50 साल के सार्वजनिक जीवन, 20 साल के प्रशासनिक जीवन में भ्रष्टाचार उनको छू तक नहीं पाया है. मोदी जी ने जीवन की बहुत सी चीजों को बदलने का प्रयास किया है. मोदी जी ने राजनीति को देखने का नजरिया भी बदला है. भाजपा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मोदी@20 पुस्तक में पीएम मोदी की कार्यशैली के स्तंभ हैं. जिसमें पहेल लोग, फिर एकता और विकास की राजनीति, समावेसी अर्थव्यवस्था, विश्व एक परिवार.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान को दी चेतावनी</strong></p> <p style="text-align: justify;">जेपी नड्डा ने कांग्रेस के शासनकाल के दौरान पाकिस्तान की हरकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान जब तब यहां हमले किया करता था. <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/qKFz3yZ" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हालात में बदलाव आया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावानी दी थी कि वह अपनी हरकतों से बाज आए वरना उसको कड़ा जवाब दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना महामारी में भारत ने हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धि</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान कोरोना काल में भारत के अभूतपूर्व कार्य के लिए उसकी सराहना भी की. उन्होंने कहा भारत ने अबतक 200 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा हमने महामारी के दौरान कई देशों को मुफ्त में वैक्सीन भी मुहिया कराई. हमने डिजिटल माध्यम से 200 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य हासिल किया. </p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Watch: पूर्व मंत्री का दावा- 'अखिलेश यादव चाहें तो 15 दिन में गिर जाएगी योगी सरकार, BJP के 150 विधायक नाराज'" href="https://ift.tt/wvJP2OU" target="">Watch: पूर्व मंत्री का दावा- 'अखिलेश यादव चाहें तो 15 दिन में गिर जाएगी योगी सरकार, BJP के 150 विधायक नाराज'</a></strong></p> <p><strong><a title="MLA Raja Singh Arrested: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर BJP विधायक टी राजा गिरफ्तार, हैदराबाद में भारी प्रदर्शन" href="https://ift.tt/cS3lLQD" target="">MLA Raja Singh Arrested: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर BJP विधायक टी राजा गिरफ्तार, हैदराबाद में भारी प्रदर्शन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert