MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Mahesh Namrata: फेयरीटेल से कम नहीं है महेश बाबू की लव स्टोरी, पहली नजर में ही 4 साल बड़ी नम्रताा को दिल दे बैठे थे

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Love Story Of Mahesh Babu And Namrata Shirodkar:</strong> महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उनकी फिल्में जितनी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होती हैं, ठीक उसी तरह उनकी लव लाइफ भी काफी हिट रही है. नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू साउथ के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल हैं. आज महेश बाबू के जन्मदिन (Mahesh Babu Birthday) पर बताते हैं आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में..</p> <p style="text-align: justify;">साउथ के मशहूर अभिनेता महेश बाबू का जन्म आज ही के दिन यानी 9 अगस्त साल 1975 को तमिलनाडु में हुआ था. महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की शुरुआत कर दी थी. वह जितने अच्छे अभिनेता हैं, उतने ही लविंग पार्टनर भी हैं. नम्रता शिरोडकर संग उनकी लव स्टोरी (Mahesh Namrata Love Story) किसी परियों की कहानी की तरह है. इसे किस्मत कह लीजिए या संयोग कि एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की पहली तेलुगु फिल्म वापसी महेशा बाबू के साथ ही साइन हुई थी. इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की काफी गहरी दोस्ती हो गई थी और फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते यह दोस्ती प्यार में बदल गई थी. हालांकि, दोनों ने दुनिया से अपने रिश्ते को छिपा कर रखा था. महेश बाबू ने अपने और नम्रता के रिश्ते के बारे में सबसे पहले अपनी बहन को बताया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टर से चार साल बड़ी हैं नम्रता</strong><br />10 फरवरी साल 2005 को महेश और नम्रता (Mahesh Namrata Marriage) जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. महेश बाबू पत्नी नम्रता से चार साल छोटे हैं लेकिन दोनों के बीच उम्र का यह फासला कभी नजर नहीं आया. शादी के नम्रता फिल्मों से दूर अपने परिवार पर ध्यान देने लगीं. महेश और नम्रता के दो बच्चे गौतम और बेटी सितारा हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/gNvtJwO Bandhan: चंद दिनों में रिलीज होने को है अक्षय कुमार की फिल्म, जानें किस वजह से हो रही है बायकॉट की मांग?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ovar30R Youtube Channel: आलिया से लेकर वरुण तक, फिल्मों के अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर भी रहते हैं एक्टिव</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvY4ZkH