<p style="text-align: justify;"><strong>Kiara Advani- Sidharth Breakup Rumours:</strong> फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर सितारों के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. इन खबरों से कभी फैंस को झटका मिलता है तो कभी खुशी. पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें काफी सुर्खियों में हैं. अब दोनों से जुड़ी एक बड़ जानकारी सामने आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलग होने की खबरों से फैंस का दिल टूट गया था. हालांकि, अब जो अपडेट सामने आ रही है, उसे जानकर इनके चाहने वालों को राहत की सांस मिलेगी. दरअसल, बीते दिनों कियारा आडवाणी ने लंबे समय बाद अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन रखा था. <br /><img src="
https://ift.tt/hY0DvMF" /></p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में फैंस यह दावा कर रहे हैं कि कियारा के इस लेटेस्ट लाइव सेशन को उनके रूमर्ड ब्यॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने देखा. बस क्या सिड के फैंस ने इस चीज को नोटिस किया और इसका एक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. यह नहीं, इस वीड‍ियो पर हजारों फैंस के कमेंट के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा का कमेंट भी देखने को मिला. एक्टर ने 'Come On!' लिखकर कियारा को चीयर किया. इस पोस्ट के बाद फैंस का मानना है कि यह कपल अब भी साथ हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसस पहले सलमान खान की <a title="ईद" href="
https://ift.tt/iBMhfYm" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a> पार्टी में भी दोनों एक साथ शरीक हुए थे. बताते चलें कि, सिद्धार्थ और कियारा को फिल्म शेरशाह में पहली बार साथ देखा गया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री और उनकी नजदीकी कब रिलेशनश‍िप में बदल गई, ये पता ही नहीं चला. इसके बाद दोनों को अक्सर वेकेशंस, इवेंट्स पर साथ जाते देखा गया. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/Yw0KuBV Dey Death: पंखे से लटका मिला बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे का शव, को-एक्टर बोले- दो दिन पहले ही साथ में की थी शूटिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/rZBhTD3 Jordaar Box Office: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की जयेशभाई नहीं साबित हुई 'जोरदार', कमाई जान दंग रह जाएंगे</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YpuXxbl
comment 0 Comments
more_vert