Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार कल, चंद्रकांत पाटिल समेत इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Cabinet Expansion:</strong> महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कई दिनों से चल रही है. इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र में कल मंत्रिमंडल का विस्तार (Maharashtra Cabinet Expansion) किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को सुबह 11 बजे राजभवन (Raj Bhavan) में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र कैबिनेट में कई विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है. बताया जा रहा है कि 15 से अधिक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.<br /> <br />जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे सरकार का विस्तार मंगलवार को संभव है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार कल</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को बताया मंत्रिमंडल विस्तार कल मुंबई में होगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दे सकते और यह भी नहीं बता पाएंगे कि मंत्रिमंडल में कौन होगा.सूत्रों ने रविवार को कहा था कि मुख्यमंत्री शिंदे इस हफ्ते कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं और डिप्टी सीएम फडणवीस के पास महत्वपूर्ण गृह विभाग रहने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन-कौन होंगे मंत्रिमंडल में शामिल?</strong></p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) के पास फोन गया है और उन्हें मुंबई बुलाया गया है. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ विधायक गिरीश महाजन (Girish Mahajan), राधाकृष्णा विखे पाटिल को भी फोन के जरिए मुंबई पहुंचने के लिए कहा गया है. संभावना है कि मंगलवार को महाराष्ट्र के राजभवन में 15 से अधिक विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम शिंदे ने क्या कहा था?</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संकेत देते हुए कहा था कि 15 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. वहीं, इससे पहले शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी की वजह से प्रदेश की सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है. उन्होंने ये भी कहा था कि जल्द ही और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 जून को शिंदे ने CM पद की ली थी शपथ</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि शिवसेना (Shiv Sena) में फूट और उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद 30 जून को <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/5312Eaz" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> (Eknath Shinde) ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. वहीं, देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) डिप्टी सीएम बने थे. सीएम और डिप्टी सीएम ही तब से दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) समेत कई विपक्षी नेता इसकी आलोचना कर रहे हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार ने तंज कसते हुए कहा था कि शिंदे और फडणवीस को मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लिए 35 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sanjay Raut News: संजय राउत को जेल में मिलेगा घर का खाना, कस्टडी में जाते समय बोले- 'जय महाराष्ट्र'" href="https://ift.tt/W1f4vhT" target="">Sanjay Raut News: संजय राउत को जेल में मिलेगा घर का खाना, कस्टडी में जाते समय बोले- 'जय महाराष्ट्र'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Venkaiah Naidu Farewell: फेयरवेल स्पीच देते वक्त भावुक हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, सदस्यों से की ये अपील" href="https://ift.tt/YcFQXSn" target="">Venkaiah Naidu Farewell: फेयरवेल स्पीच देते वक्त भावुक हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, सदस्यों से की ये अपील</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m
comment 0 Comments
more_vert