Madras Day: मद्रास दिवस आज, 383 साल का हुआ शहर, जानें इतिहास और महत्व
<p style="text-align: justify;"><strong>Madras Day 2022 History:</strong> हर साल 22 अगस्त को मद्रास दिवस (Madras Day) के रूप में मनाया जाता है. तमिलनाडु की राजधानी मद्रास को अब चेन्नई के नाम से जाना जाता है. मद्रास यानी चेन्नई (Chennai) आज 383 साल का हो गया. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन यानी 22 अगस्त को दक्षिणी राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) में मद्रास शहर की स्थापना 1639 में हुई थी. इतिहास को पलटते हैं तो इस दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने स्थानीय शासकों से फोर्ट सेंट जॉर्ज के निर्माण के लिए जमीन खरीदकर आधुनिक शहर की नींव रखी थी.</p> <p style="text-align: justify;">मद्रास यानी चेन्नई शहर की नींव की 383वीं वर्षगांठ है. आधुनिक मद्रास सेंट फोर्ट जार्ज के निर्माण के साथ ही 22 अगस्त 1639 को अस्तित्व में आया था. मद्रास दिवस समारोह साल 2004 में कई कार्यक्रमों के साथ शुरू किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है इतिहास और महत्व?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मद्रास दिवस शहर की नींव की याद दिलाता है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी ने विजयनगर साम्राज्य से जमीन खरीदी थी. यह दिन मद्रास, आधुनिक चेन्नई की स्थापना का प्रतीक है और अपनी सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाता है. इस दिन को मनाने का विचार 2004 से आया, जब पत्रकार शशि नायर और विंसेंट डिसूजा और इतिहासकार एस मुथैया चेन्नई हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टियों की बैठक में भाग ले रहे थे. इसी दौरान शहर की नींव, विरासत, संस्कृति और परंपरा को चिह्नित करने का निर्णय लिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मद्रास दिवस समारोह</strong></p> <p style="text-align: justify;">मद्रास दिवस समारोह साल 2004 में पांच कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ, जो वर्ष 2007 तक बढ़कर 60 हो गया. मद्रास दिवस शहर के वर्तमान और अतीत का प्रतीक है. हर व्यक्ति, सांस्कृतिक समूहों और समुदायों को समारोह में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस दिन शहर में हेरिटेज वॉक, सार्वजनिक वार्ता, प्रदर्शनियां, सार्वजनिक प्रदर्शन, फूड फेस्टिवल और अन्य कार्यक्रम होते हैं. शहर की संस्कृति और विरासत की व्याख्या करते हुए कई चर्चाएं, व्याख्यान और सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यातायात को लेकर एडवाइजरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस साल मद्रास दिवस 2022 (Madras Day 2022) मनाने के लिए चेन्नई कॉर्पोरेशन और अन्य चेन्नईवासियों द्वारा कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई. शनिवार से ही इलियट के समुद्र तट पर जश्न के कार्यक्रम शुरू हो गए. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई कॉरपोरेशन (Chennai Corporation) ने पहले कहा था कि समारोह शनिवार और रविवार को बेसेंट नगर के इलियट बीच पर आयोजित किया जाएगा. समारोह के मद्देनजर, चेन्नई पुलिस ने सोमवार शाम 6 बजे तक कई मार्गों को डायवर्ट करते हुए एक ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ram Setu: राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, स्थायी कानूनी संरक्षण देने की है मांग" href="https://ift.tt/jxJL9uG" target="">Ram Setu: राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, स्थायी कानूनी संरक्षण देने की है मांग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kolkata: विमान में धुएं की चेतावनी के बाद इंडिगो विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, जांच के आदेश" href="https://ift.tt/rwgTiEH" target="">Kolkata: विमान में धुएं की चेतावनी के बाद इंडिगो विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, जांच के आदेश</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RXLFxby
comment 0 Comments
more_vert