MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

रिलीज से पहले ही आमिर खान की Laal Singh Chaddha अक्षय कुमार की Raksha Bandhan पर पड़ी भारी

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Aamir Khan Akshay Kumar Films Advance Booking:</strong> आमिर खान (AamiR Khan) पिछले काफी समय से अपनी फिल्&zwj;म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं और लगता है कि उनकी मेहनत रंग लाएगी. कम से कम फिल्&zwj;म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए तो यह कहा ही जा सकता है कि 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्&zwj;स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह 11 अगस्&zwj;त को सभी सिनेमाघरों में दस्&zwj;तक दे रही है. फिल्&zwj;म को लेकर बायकॉट की मांग के बीच एडवांस बुकिंग को लेकर लोगों में जो जबरदस्&zwj;त उत्&zwj;साह देखने को मिला है, वो थोड़ा हैरान करने वाला भी है. मगर आमिर के चाहने वालों की भी कमी कहां है.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">'लाल सिंह चड्ढा' का एडवांस बुकिंग फिगर सामने आया है. बॉक्&zwj;सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्&zwj;म की एडवांस बुकिंग करीब आठ करोड़ रुपये की बताई जा रही है. चूंकि यह फिल्&zwj;म पंजाब बेस्&zwj;ड है, इसलिए वहां के लोगों में ज्&zwj;यादा उत्&zwj;साह देखने की उम्&zwj;मीद की जा रही थी. मगर एडवांस बुकिंग के मामले में पंजाब के लोगों ने उतनी दिलचस्&zwj;पी नहीं दिखाई है. दिल्&zwj;ली-एनसीआर का आंकड़ा भी उतना उत्&zwj;साहजनक नहीं है. फिर भी एडवांस बुकिंग के मामले में 'लाल सिंह चड्ढा' का रिकॉर्ड मजबूत ही माना जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एडवांस बुकिंग में 'रक्षाबंधन' का रिकॉर्ड रहा लो</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर (Aamir Khan) की फिल्&zwj;म (Laal Singh Chaddha) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) भी 11 अगस्&zwj;त को रिलीज हो रही है. ऐसे में बॉक्&zwj;स ऑफिस पर दोनों फिल्&zwj;मों के बीच कड़ी टक्&zwj;कर होना लाजिमी है. वैसे एडवांस बुकिंग के मामले में तो 'लाल सिंह चड्ढा', रक्षाबंधन पर भारी ही पड़ती नजर आई है. अक्षय की फिल्&zwj;म की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बहुत ही कम रहा है. अगर इस रिकॉर्ड पर जाएं तो फिल्&zwj;म से पहले दिन करीब तीन करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है, क्&zwj;योंकि इतने ही की एडवांस बुकिंग हुई है. खैर, अब असल आंकड़ा तो फिल्&zwj;में रिलीज होने के बाद ही सामने आएगा. फिर भी रक्षाबंधन और इंडिपेंडेंस डे के होने का फायदा तो जरूर दोनों फिल्&zwj;मों को मिलेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Vikram Vedha को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, Hrithik Roshan के फैंस को लग सकता है झटका!" href="https://ift.tt/JdPDWQZ" target="">Vikram Vedha को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, Hrithik Roshan के फैंस को लग सकता है झटका!</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्&zwj;लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी" href="https://ift.tt/iyuKXeM" target="">तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्&zwj;लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz