
<p style="text-align: justify;"><strong>Kamal Amrohi Slapped the Meena Kumari:</strong> पाकीजा (Pakeezah) जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले कमाल अमरोही का नाम हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार किया जाता है. इसके साथ उनकी पत्नी मीना कुमारी को हिंदी फिल्म संसार की ट्रेजिडी क्वीन (Tragedy Queen) के नाम से जाना जाता है. दोनों की शादीशुदा जिंदगी (Marriage Life) बहुत कामयाब नहीं हो पाई थी. एक बार तो कमाल अमरोही की वजह से मीना कुमारी को सबके सामने बहुत अपमानित होना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों किया था अपमान?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीना कुमारी कभी भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं रह पाईं. आए दिन उनकी पति से किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार दोनों महाराष्ट्र सरकार के फंक्शन में गये, जहां निर्देशक सोहराब मोदी ने एक राजनेता से परिचय करवाते हुए कहा कि ये अभिनेत्री मीना कुमारी हैं और ये उनके पति कमाल अमरोही. इस बात पर कमाल अमरोही ने नाराज होते हुए कहा कि मैं कमाल अमरोही हूं और ये मेरी पत्नी मीना कुमारी हैं. इसके बाद वो ऑडिटोरियम छोड़ कर चले गये थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मीना को पड़ा थप्पड़</strong></p> <p style="text-align: justify;">कमाल अमरोही ने मीना कुमारी पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी थीं, जिसमें से एक पाबंदी ये थी कि उनके मेकअप रूम में कोई भी पुरुष नहीं जा सकता था. एक बार मीना कुमारी के मेकअप रूम में गुलजार चले गए थे. इस घटना के बाद कमाल अमरोही के असिस्टेंट बाकर अली ने सबके सामने मीना कुमारी को थप्पड़ जड़ दिया था. ये बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मीना कुमारी कमाल अमरोही से अलग रहने लगीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिजा की शूटिंग की पूरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">कमाल अमरोही से अलग होने के बाद भी मीना कुमारी (Meena Kumari) ने फिल्म पाकिजा (Pakeezah) की शूटिंग पूरी की. पाकीजा के रिलीज की एक के महीने बाद 31 मार्च 1972 को इस बेहतरीन अभिनेत्री का निधन हो गया. वो अपने शानदार अभिनय के जरिये आज भी हमारे दिलों में जिंदा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="लड़की का पीछा करो, न का मतलब हां समझो...इन हिंदी गानों ने यही सिखाया?" href="
https://ift.tt/jfd6cRo" target="_blank" rel="noopener">लड़की का पीछा करो, न का मतलब हां समझो...इन हिंदी गानों ने यही सिखाया?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Koffee With Karan 7: ये दो सितारे कभी नहीं हो सकते ‘कॉफी विद करण’ में शामिल, माने जाते हैं करण जौहर के करीबी" href="
https://ift.tt/Yqtp4Qw" target="_blank" rel="noopener">Koffee With Karan 7: ये दो सितारे कभी नहीं हो सकते ‘कॉफी विद करण’ में शामिल, माने जाते हैं करण जौहर के करीबी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/QBpqw0v
comment 0 Comments
more_vert