
<p style="text-align: justify;"><strong>Johnson And Johnson Baby Powder Cancer :</strong> दुनिया भर में 2023 में फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अपने टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर (Talc Based Baby Powder) की बिक्री बंद कर रही है. ड्रग मेकर (Drug Maker) सूत्रों के अनुसार अमेरिका में चल रहे हजारों कंज्यूमर सेफ्टी केस के चलते प्रॉडक्ट की बिक्री बंद कर दी गई है. बेबी पाउडर पहले से ही दुनिया भर के देशों में बेचा जाता है. लेकिन अब इसे दुनिया भर में पोर्टफोलियो हटा दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एस्बेस्टस मिला हानिकारक फाइबर </strong><br />बता दे कि 2020 में कंपनी ने अपने पाउडर की बिक्री अमेरिका और कनाडा में बंद कर दी थी. इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार का हानिकारक फाइबर मिला था, जिसे कैंसर होने का कारण माना जा रहा था. इस मामले में कंपनी पर 35 हजार महिलाओं ने बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में केस किए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंद होगा बेबी पाउडर </strong><br />इसकी वजह से अमेरिका में इसकी मांग काफी कम हो गई थी. इस पर कंपनी ने सेल घटने का बहाना बना 2020 में अमेरिका व कनाडा में बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया, लेकिन आज भी ब्रिटेन सहित दुनिया के बाकी देशों में इसे बेच रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना</strong><br />अमेरिका की एक कोर्ट ने इस पाउडर से ओवरीन कैंसर होने के कारण कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि कंपनी ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है. कंपनी पर आरोप था कि अपने प्रोडक्ट्स पर एस्बेस्टस मिलाती है. जज ने आदेश में तक कह दिया था कि कंपनी ने जो अपराध किया है उसकी तुलना पैसों से नहीं की जा सकती. जब अपराध बढ़ा है तो हर्जाना भी बड़ा होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका में पूरी तरह से हुआ बंद </strong><br />1894 से बेचा जा रहा जॉनसन बेबी पाउडर फैमिली फ्रेंडली होने की वजह से कंपनी का सिंबल प्रॉडक्ट बन गया था. 1999 से कंपनी की इंटरनल बेबी प्रॉडक्ट डिविजन इसका मार्केटिंग रिप्रेजेंटेशन करती थी. इसमें मुख्य रूप से बेबी पाउडर होता है, जैसा कि जॉनसन एंड जॉनसन के “#1 एसेट” के रूप में होता है. अब बेबी पाउडर को कंपनी ने अमेरिका में पूरी तरह से बंद कर दिया है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Petrol Car to CNG : ऐसे लगवा सकते हैं पेट्रोल कार में CNG किट, देखें क्या है पूरी प्रोसेस" href="
https://ift.tt/w2f7HUT" target="">Petrol Car to CNG : ऐसे लगवा सकते हैं पेट्रोल कार में CNG किट, देखें क्या है पूरी प्रोसेस</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Noida Properties: नोएडा में महंगा हुआ घर खरीदना, देखें कहां कितने बढ़ गए हैं दाम, जानें क्या हैं नए सर्किल रेट" href="
https://ift.tt/aDUlsbR" target="">Noida Properties: नोएडा में महंगा हुआ घर खरीदना, देखें कहां कितने बढ़ गए हैं दाम, जानें क्या हैं नए सर्किल रेट</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BPZNHFw
comment 0 Comments
more_vert