MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Jennifer Coolidge: इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, 200 लोगों के साथ बना चुकी हैं शारीरिक संबंध

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>American Pie Actress Jennifer Coolidge Revelation:</strong> अमेरिकी एक्&zwj;ट्रेस और कॉमेडियन जेनिफर कूलिज (Jennifer Coolidge) ने अपने बारे में कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी के कान खड़े कर दिए हैं. 60 साल की जेनिफर ने 38 साल की उम्र में अमेरिकी एडल्&zwj;ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्&zwj;म 'अमेरिकन पाई' (American Pie) की थी. ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में एक मां की भूमिका निभाई थी, जो अपने ही बेटे के दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाती है. जेनिफर ने अब खुलासा किया है उस फिल्&zwj;म की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में भी ढेर सारे सेक्&zwj;शुअल एक्&zwj;शन हुए. इतना ही नहीं जेनिफर के मुताबिक उन्होंने 200 से अध&zwj;िक लोगों के साथ फीजिकल रिलेशन बनाएं हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हॉलीवुड एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा:</strong></p> <p style="text-align: justify;">जेनिफर के इस खुलासे के बाद से हर ओर उनकी ही चर्चा हो रही है. जेनिफर ने बताया कि उनकी लाइफ में ये सभी बदलाव सिर्फ 'अमेरिकन पाई' फिल्&zwj;म की बदौलत ही हुआ है. वेराइटी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जेनिफर कूलिज ने 200 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल की है. उनका कहना है कि, 'उस फिल्&zwj;म को करने के कई सारे फायदे हुए. मैंने 200 लोगों के साथ सेक्&zwj;शुअल रिलेशन बनाए. अगर ये फिल्म नहीं आती तो मैं शायद ही ये कर पाती.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>200 लोगों के साथ फीजिकल रिलेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">1999 में 'अमेरिकन पाई' (American Pie) रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जेनिफर कूल&zwj;िज (Jennifer Coolidge) ने स्&zwj;ट&zwj;िफ्लर की मां का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्&zwj;स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपये से अध&zwj;िक का कारोबार किया था. वहीं फिल्म में जेनिफर के रोल की भी उस समय काफी चर्चा रही थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें साल 2021 में आई 'व्&zwj;हाइट लोटस' सीरीज में जेनिफर कूलिज (Jennifer Coolidge) नजर आई थीं. इस सीरीज में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. इस सीरीज में जेनिफर को उनके अभिनय के लिए एमी अवॉर्ड में पहला नॉमिनेशन भी मिला था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kajal Aggarwal Comeback: बेटे के जन्म के बाद काजल अग्रवाल की एक्टिंग की दुनिया में वापसी, कमल हासन के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर" href="https://ift.tt/EwYfyHl" target="">Kajal Aggarwal Comeback: बेटे के जन्म के बाद काजल अग्रवाल की एक्टिंग की दुनिया में वापसी, कमल हासन के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Friendship Day Movies: RRR से 3 इडियट्स तक, फ्रेंडशिप पर बेस्ड हैं ये 5 फिल्में, सिखाती हैं दोस्ती के सही मायने" href="https://ift.tt/C4whVHa" target="">Friendship Day Movies: RRR से 3 इडियट्स तक, फ्रेंडशिप पर बेस्ड हैं ये 5 फिल्में, सिखाती हैं दोस्ती के सही मायने</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mK8s7vD