<p style="text-align: justify;"><strong>IQOO 9T 5G Phone On Amazon:</strong> बढ़िया कैमरा और सबसे जल्दी चार्ज होने वाली बैटरी का फोन चाहिये तो 4 अगस्त का इंतज़ार करें. एमेजॉन पर लॉन्च IQOO 9T 5G फोन 4 अगस्त से सेल के लिये मिल रहा है. ये प्रीमियम सेगमेंट का फोन है जिसकी कीमत 45,999 रुपये से शुरु है. फोन में ब्लैक और व्हाइट दो कलर का ऑप्शन है. 10 पॉइंट्स में जानिये इस फोन में क्या खास फीचर्स हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ia0W2J5 For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><br /><img src="
https://ift.tt/l1P5Nor" /><br /><br /></p> <ol style="text-align: justify;"> <li>फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन कैमरा 50MP GN5 Sensor का है.</li> <li>फोन का कैमरा खासतौर पर नाइट फोटोग्राफी और वीडियो के लिये बनाया है. कैमरे में नाइट में भी बहुत शानदार फोटो आती है</li> <li>फोन में दूसरा कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का प्रो स्पोर्ट मोड कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है.</li> <li>फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है . फोन में 6.78 इंच की Full HD+ Amoled डिस्प्ले है</li> <li>फोन में 4700mAh की बैटरी है जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. ये फोन सिर्फ 8 मिनट में 50% चार्ज हो जायेगा</li> <li>फोन में 3930MM 2 वैपर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जो फोन को गेम के दौरान हीट अप नहीं होने देता</li> <li>फोन में 8GB RAM 128GB स्टोरेज और 12GB RAM 256GB स्टोरेज के दो ऑप्शन मिलेंगे</li> <li>फोन की कीमत 45,999 रुपये से शुरु है. इस फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट है.</li> <li>इस फोन पर नो कोस्ट EMI का ऑप्शन है जिसमें फोन को 3,834 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं.</li> <li>फोन पर 7 हजार रुपये एक्स्ट्रा कैशबैक ऑफर भी मिलेगा. ये फोन 4 अगस्त से एमेजॉन पर मिलेगा. </li> </ol> <p style="text-align: justify;"><a title="New Launch IQOO O9T Phone Features and Price Details " href="
https://amzn.to/3oM4bRI" target="_blank" rel="nofollow noopener">New Launch IQOO O9T Phone Features and Price Details </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/QexoI87
comment 0 Comments
more_vert