
<p style="text-align: justify;">भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आलोचना करने वालों पर जमकर बरसे हैं. दरअसल, पिछले कुछ वक्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेटिंग देश द्वारा आईपीएल की आलोचना की जा रही थी. अब इन आलोचनाओं पर सुनील गावस्कर ने जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने आईपीएल की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि आप भारत के क्रिकेट में हस्तक्षेप नहीं करें और अपने यहां के खेल पर ध्यान दें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर गिलक्रिस्ट ने की थी </strong><strong>IPL </strong><strong>की आलोचना<br /></strong>सुनील गावस्कर ने आईपीएल आलोचकों को उस वक्त जवाब दिया है जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल की आलोचना की थी. दरअसल, एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल के वर्ल्ड क्रिकेट पर बढ़ते प्रभाव पर अफसोस जताया था. वहीं उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के वैश्विक स्तर पर विस्तार को खतरनाक बताया था. गिलक्रिस्ट आईपीएल के बढ़ते एकाधिकार से भी चिंतित थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गावस्कर ने दिया आलोचकों को जवाब<br /></strong>गिलक्रिस्ट के आईपीएल के आलोचना के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसकी आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आईपीएल के कारण दूसरी टीमों के क्रिकेट कैलेंडर पर असर पड़ रहा है इसकी बात हो रही है. जैसे ही साउथ अफ्रीका की टी20 लीग और यूएई टी20 लीग की खबर आई है पुराने क्रिकेटिंग नेशन ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया है. आप अपने क्रिकेट को देखिए और हम क्या करते हैं उसमें हस्तक्षेप करने की कोशिस मत करें. हम अपने फायदे के हिसाब से अपना फैसला लेंगे ना कि आपके अनुसार फैसला लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने बिग बैश लीग को उसी हिसाब से निर्धारित किया है जब उनके अनुबंधित खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. पर उनके लिए चिंता की बात यह है कि यूएई और साउथ अफ्रीका क्रिकेल लीग एक ही समय के आसपास निर्धारित हैं और ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों का अपने लीग के बजाय वहां खेलने का खतरा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/CRcdr62 Kohli: सामने हो पाकिस्तान तो विराट कोहली बन जाते हैं तूफान, सदी में एक बार पैदा होता है ऐसा बल्लेबाज</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/m5vTNfE Chahar को मिल सकता है एशिया कप का टिकट, जानें कैसे मुमकिन होगी यह बात</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/czq1DxZ
comment 0 Comments
more_vert