<p style="text-align: justify;"><strong>Sensex Market Cap:</strong> शेयर बाजार में जारी तेजी सें सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों को बंपर फायदा हुआ है. सेंसेक्स की 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 98,234.82 करोड़ रुपये बढ़ गया है. इस दौरान आईटी सेक्टर की कंपनियों को बंपर फायदा हुआ है. इंफोसिस और टीसीएस के एमकैप अच्छी तेजी रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>HDFC और HDFC Bank में रही गिरावट</strong><br />पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 817.68 अंक या 1.42 फीसदी चढ़ा है. टॉप-10 कंपनियों में सिर्फ HDFC और HDFC Bank में ही गिरावट हुई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Infosys-TCS का बढ़ा मार्केट कैप</strong><br />इंफोसिस का मार्केट कैप 28,170.02 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,182.93 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा टीसीएस का एमकैप 23,582.58 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 12,31,362.26 करोड़ रुपये बढ़ गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>RIL का कितना बढ़ा मार्केट कैप?</strong><br />रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 17,048.21 करोड़ रुपये बढ़कर 17,14,256.39 करोड़ रुपये और ICICI Bank का M-cap 13,861.32 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,261.75 करोड़ रुपये हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>LIC को भी हुआ फायदा</strong><br />भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 6,008.75 करोड़ रुपये बढ़कर 4,34,748.72 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का एमकैप 5,709.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,42,157.08 करोड़ रुपये हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SBI को हुआ फायदा</strong><br />भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 2,186.53 करोड़ रुपये बढ़कर 4,73,584.52 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 1,668.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,220.18 करोड़ रुपये हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों का घटा मार्केट कैप</strong><br />HDFC का मार्केट कैप 4,599.68 करोड़ रुपये घटकर 4,27,079.97 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, HDFC Bank का मार्केट कैप 4,390.73 करोड़ रुपये घटकर 7,92,860.45 रुपये हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में लगी फोटो नहीं है आपको पसंद! इस तरह फटाफट करें इसे अपडेट" href="
https://ift.tt/nW2hI7B" target="">Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में लगी फोटो नहीं है आपको पसंद! इस तरह फटाफट करें इसे अपडेट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्‍च" href="
https://ift.tt/wqTO59S" target="">Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्‍च</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert