
<p style="text-align: justify;"><strong>Asia Cup 2022, India Playing 11:</strong> 2022 एशिया कप के शुरू होने में अब एक दिन शेष रह गया है. कल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वहीं 28 अगस्त को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले जानिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आसानी नहीं होगा लक्ष्मण और रोहित के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अंतरिम हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन आसान नहीं होने वाला है. दिनेश कार्तिक और दीपक हु्ड्डा में कौन खेलेगा. भुवनेश्वर कुमार का पार्टनर कौन होगा. ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब आसान नहीं होने वाले हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित और राहुल करेंगे ओपनिंग, तीन नंबर पर खेलेंगे किंग कोहली</strong></p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं तीन नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे. भले ही कोहली लय में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनका टीम में होना विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द बना रहता है. वह कभी भी अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाक के खिलाफ मैच में चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर ऋषभ पंत, छब नंबर पर हार्दिक पांड्या और सात नंबर पर दिनेश कार्तिक खेल सकते हैं. सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह इस फॉर्मेट की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं हार्दिक के पूरे चार ओवर करने से टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा होगा गेंदबाजी विभाग</strong></p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग संभालेंगे. वहीं भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के कंधो पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. इन दोनों का साथ हार्दिक देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाक के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-</strong> रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/jnUzB4I vs PAK: एशिया कप में भारत के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, यह स्टार खिलाड़ी रहेगा बाहर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vu06Wo3
comment 0 Comments
more_vert