
<p><strong>India vs Zimbabwe 3rd ODI: </strong>भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हरारे में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टॉस के बाद राहुल ने बताया कि भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं. दीपक चाहर और आवेश को मौका दिया गया है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है.</p> <p>राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. सिराज ने पिछले कुछ सीज़न में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने अपने फ्रैंचाइज़ी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वह उस फॉर्म को एकदिवसीय मैच में भी लाया है. हमारी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हैं, सिराज और प्रसिद्ध प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं, जबकि दीपक चाहर और आवेश खान को मौका दिया गया है.''</p> <p>चाहर ने वनडे सीरीज के पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने तीन विकेट झटके थे. लेकिन उन्हें दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. अब उनकी वापसी हुई है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा शुरुआती दोनों मैचों में खेले हैं. लिहाजा अब उन्हें आराम दिया गया है. सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन उनकी जगह आवेश को मौका दिया गया है.</p> <p>गौरतलब है कि भारत ने वनडे सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से जीत लिया था. जबकि दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है.</p> <p><strong>भारत (प्लेइंग इलेवन) :</strong> शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/rUhK4cG Cup 2022: पाक फैंस ने शाहिद अफरीदी से पूछे विराट के भविष्य पर सवाल, मिले ये दिलचस्प जवाब</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/EnJ8xOR vs WI: न्यूजीलैंड ने जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में आसानी से हासिल किया 300+ टारगेट</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RXLFxby
comment 0 Comments
more_vert