MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Harnaaz Sandhu का खुलासा, वजन बढ़ने पर लोगों ने किया खूब परेशान, कई बार रो पड़ती थीं मिस यूनिवर्स

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Miss Universe Harnaaz Sandhu Revelation:</strong> हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 2021 का मिस यूनिवर्स ताज अपने नाम किया था. पिछले कुछ महीने से हरनाज अपने बढ़े हुए वजन को लेकर चर्चा में हैं. इस साल की शुरुआत में जब वो टूर पर थीं तभी उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन तस्वीरों में उनका बढ़ा हुआ वजन देख हर कोई हैरत में पड़ गया था. हर कोई हरनाज़ के भारी वजन को लेकर चर्चा करने लगा. अब हरनाज ने बताया की वजन बढ़ने की वजह से उन्हें कितना कुछ झेलना पड़ा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारी वजन को लेकर हरनाज संधू को लोगों ने खूब सुनाया:<br /></strong>इसी साल अप्रैल महीने में हरनाज ने अपने बढ़े हुए वजन पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि उन्हें सिलिएक डिसीज है जिसके चलते वो गेहूं का आटा और बहुत कुछ नहीं खा सकती हैं. वहीं अब हरनाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके वजन को लेकर लोगों की चर्चा को देखकर उन्हें कैसा महसूस होता था. हरनाज ने एक मैगजीन से बात करते हुए कहा, 'फिजिकली मैं थोड़ी बढ़ गई हूं. मेरा वजन बढ़ गया है लेकिन अब मैं पूरी तरह से सहज महसूस कर रही हूं. वजन बढ़ने के लिए मेरी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी खिचाई की.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरनाज खो चुकी थीं अपना कॉन्फिडेंस:<br /></strong>हरनाज ने ये भी बताया कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद कैसे उनका वजन अचानक से बढ़ गया.&nbsp;हरनाज ने आगे बताया, 'मैं अपने गोल को लेकर काफी फोकस्ड थी. मैं अपनी हेल्थ पर भी ध्यान दे रही थी. पूरे समय मैं वर्कआउट कर रही थी. मेरे पास रिलैक्स करने के लिए एक पूरा महीना था. उस समय मैं सिर्फ खा रही थी कोई वर्कआउट नहीं कर रही थी. अपनी फैमिली के साथ इस पूरे महीने मैंने इंजॉय किया, मुझे अंदाजा भी नहीं था कि इसका असर मेरे शरीर पर दिखने लगेगा.'</p> <p style="text-align: justify;">हरनाज ने ये भी बताया कि कैसे बढ़े हुए वजन के चलते उन्हें लोगों ने बुली किया. उन्होंने बताया, 'मैं बहुत बार रो पड़ी. मैं कही पर भी जाती थी कि ये सभी चीजे मेरे दिमाग में रहती थीं जो मुझे बहुत परेशान करती थीं.'&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें हरनाज (Harnaaz Sandhu) जल्द ही 'बाई जी कुट्टांगे' में नजर आएंगी. इस फिल्म से तो अभिनय के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. हाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर उपासना सिंह (Upasana Singh( ने फिल्म &nbsp;के प्रोमोशन के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए हरनाज के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bigg Boss 16 की इस दिन से होगी शुरुआत! दिव्यांका त्रिपाठी समेत ये सितारे आ सकते हैं नजर" href="https://ift.tt/iVjQTI1" target="">Bigg Boss 16 की इस दिन से होगी शुरुआत! दिव्यांका त्रिपाठी समेत ये सितारे आ सकते हैं नजर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Dunki के सेट पर इस पंजाबी गाने पर Shahrukh Khan ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल" href="https://ift.tt/q4dJIZ5" target="">Dunki के सेट पर इस पंजाबी गाने पर Shahrukh Khan ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/sdr9Aoc