
<p style="text-align: justify;"><strong>Vishal Dadlani:</strong> बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) अपनी गायकी के अलावा बेबाक बयानों के लिए काफी जाने जाते हैं. इस दौरान विवादित टिप्पणी की वजह से कई बार विशाल ददलानी को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. इस बीच अब विशाल ने बीजेपी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर मचे बवाल पर अपनी राय रखी है. जिसके तहत उन्होंने देश की राजनीति पर सवाल उठाते हुए, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बड़ी बात कही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विशाल ददलानी ने दिया बड़ा बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले विशाल ददलानी ने अब बीजेपी की संस्पेंडिड नेता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी पर हुए बवाल पर अपना बयान दिया है. विशाल ददलानी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि 'मैं देश के मुसलमानों के लिए एक भारतीय हिंदू होने के नाते यह कहना चाहता हूं कि आप सभी को देखा जाता है और सुना जाता है. जिसके तहत आप सभी को काफी सराहना के साथ ढेर सारा प्यार भी मिलता है. ऐसे में जो आपका दर्द है वो हमारा भी दर्द है. जिसके आधार पर आप लोगों की देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं. साथ मैं यह कहना चाहूंगा कि आपसे किसी धर्म या भारत को कोई खतरा नहीं है. हम एक राष्ट्र और एक परिवार की तरह हैं'. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I also want to say this to all Indians. I'm truly sorry about the ugly nature of Indian politics, that will happily divide us into smaller & smaller groups, until we each stand alone.<br /><br />They are all doing that for personal gain, not for the people.<br /><br />Don't let them win. 🙏🏽 <a href="
https://ift.tt/VktAqE7> — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) <a href="
https://twitter.com/VishalDadlani/status/1537275451252609024?ref_src=twsrc%5Etfw">June 16, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों के निशाने पर आए विशाल ददलानी </strong></p> <p style="text-align: justify;">इतना ही एक अन्य ट्वीट में विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने लिखा है कि 'मैं देश की राजनीति से काफी शर्मिंदा हूं. सभी भारतीय से मेरा कहना है कि हम सब को छोटे-छोटे ग्रुप में बांटा जा रहा है. यह सब कुछ लोग अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए कर रहे हैं'.</p> <p style="text-align: justify;"> विशाल ददलानी के इन ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि 'विशाल ददलानी क्या आप इस देश के प्रधानमंत्री, जो आप सभी की तरफ से अपनी बातें रख रहे हो'. दूसरे यूजर ने विशाल का समर्थन करते हुए लिखा है 'कि आपने जो कहा है वो काफी मायने रखता है, हर किसी में आपकी तरह बोलने की हिम्मत नहीं होती है.' </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Brahmastra: रणबीर कपूर की वजह से फिल्म को बनने में लगे थे इतने साल, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने किया खुलासा" href="
https://ift.tt/lPR7bNT" target="">Brahmastra: रणबीर कपूर की वजह से फिल्म को बनने में लगे थे इतने साल, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने किया खुलासा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Entertainment News Live Updates: सोनम कपूर की हुई गोद भराई, शाहरुख खान की एआर रहमान के साथ तस्वीर हुई वायरल" href="
https://ift.tt/GhbIUVf" target="">Entertainment News Live Updates: सोनम कपूर की हुई गोद भराई, शाहरुख खान की एआर रहमान के साथ तस्वीर हुई वायरल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OYTD2iP
comment 0 Comments
more_vert