Gujarat: दो दिनों के गुजरात दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Gujarat Visit:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/KJc9SE8" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) दो दिन के गुजरात (Gujarat) दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह चुनावी प्रदेश में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी कर सकते है. पीएम मोदी 27 से 28 अगस्त तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 27 अगस्त को साबरमती नदी (Sabarmati River) के किनारे राज्य के विकास से संबंधित कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम भुज में रहेंगे. उनके दौरे से पहले सुरक्षा इंतजामात के लिए एसपीजी की टीमें 25 अगस्त को राज्य में पहुंच जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात पीएम मोदी का गृहराज्य है और वह प्रधानमंत्री बनने से पहले राज्य के तीन बार सीएम रह चुके हैं. गुजरात में साल के अंत में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी राज्य में पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से सत्ता में है. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं और पिछले चुनाव में बीजेपी ने कुल सीटों में से 99 सीटों में जीत दर्ज की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या था राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों का परिणाम?</strong><br /> पिछले चुनावों में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उनको कड़ी चुनौती पेश की थी लेकिन वह भी बीजेपी को राज्य की सत्ता से उखाड़ नहीं सकी थी. विपक्षी दल इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि वह राज्य में बीजेपी के लंबे शासन काल को खत्म करने में सफल हो सकते है. लेकिन बीजेपी ने कुछ हफ्तों पहले पाटीदार आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे हार्दिक पटेल को कांग्रेस से तोड़ लिया जिससे कांग्रेस को पाटीदार समुदाय में झटका लगा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस बार 'आप' भी है मैदान में</strong><br />राज्य में इस बार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. हालांकि वह राज्य में बीजेपी (BJP) के गढ़ को कितनी चुनौती दे पाएगी इसका जवाब तो सिर्फ राज्य की जनता और समय के पास ही है.</p> <p><strong><a title="भारत में सत्ताधारी दल के नेताओं पर सुसाइड अटैक की चल रही थी तैयारी, रूस ने ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार" href="https://ift.tt/SLpT4zJ" target="">भारत में सत्ताधारी दल के नेताओं पर सुसाइड अटैक की चल रही थी तैयारी, रूस ने ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार</a></strong></p> <p><strong><a title="Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, राहुल गांधी भी रहे मौजूद" href="https://ift.tt/E9VxhQN" target="">Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, राहुल गांधी भी रहे मौजूद</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RXLFxby
comment 0 Comments
more_vert