Gujarat Election: गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली के CM केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, महिलाओं को 1 हजार मासिक भत्ता देने का एलान
<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Election 2022: </strong>इस साल के आखिर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभी से अपनी कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. केजरीवाल ने बुधवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार गुजरात में बनती है तो 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि भत्ता उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जो इसके लिए स्वीकृति देंगी. गुजरात में अपने चुनावी अभियान के तहत केजरीवाल ने लोगों को यह पांचवी 'गारंटी' दी है. गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल गुजरात के लोगों से दो और वादे कर चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वो सब करेंगे जो दिल्ली और पंजाब में कर रहे</strong><br />गुजरात में एक जनसभा के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "हम कह रहे हैं कि हम सत्ता में आएंगे तो वो सब करेंगे जो दिल्ली में किया और पंजाब में कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस वाले ये नहीं करते. वो आते हैं, एक दूसरे को गालियां देते हैं और चले जाते हैं. पहली बार लोगों को एक अच्छा विकल्प मिला है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CJI UU Lalit: जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के 49वें सीजेआई नियुक्त" href="https://ift.tt/K6fZWhy" target="">CJI UU Lalit: जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के 49वें सीजेआई नियुक्त</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहली और दूसरी गारंटी</strong><br />सीएम केजरीवाल ने पार्टी की पहली गारंटी के बारे में कहा, "हमने पहली गारंटी दी कि गुजरात में हमारी सरकार बनने के 3 महीने के अंदर बिजली मुफ्त करेंगे. आपके बकाया भी माफ कर देंगे और 24 घंटे बिजली देंगे. हमने दूसरी गारंटी दी कि हमारी सरकार बनने पर हम सभी के लिए 5 साल में रोजगार का इंतजाम करेंगे." उन्होंने आगे कहा, "रोजगार मिलने तक युवाओं को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे. हम 10 लाख सरकारी नौकरियों का इंतजाम करेंगे. हम रेड बंद करेंगे और व्यापारियों को खुलेआम व्यापार करने की छूट देंगे. हमारी सरकार बनने के बाद 18 साल से ऊपर की हर महिला को हजार रुपए महीना दिया जाएगा."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">हम कह रहे हैं कि हम सत्ता में आएंगे तो वो सब करेंगे जो दिल्ली में किया और पंजाब में कर रहे हैं। लेकिन BJP और कांग्रेस वाले ये नहीं करते। वो आते हैं, एक दूसरे को गालियां देते हैं और चले जाते हैं। पहली बार लोगों को एक अच्छा विकल्प मिला है: एक जनसभा में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल <a href="https://t.co/PgrM0Hzj1h">pic.twitter.com/PgrM0Hzj1h</a></p> — ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1557315582479183874?ref_src=twsrc%5Etfw">August 10, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनता का पैसा जनता के पास जाना चाहिए</strong><br />राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 'आप' नेता ने सैकड़ों महिलाओं के सामने यह घोषणा करते हुए कहा, "एक हज़ार रुपये (महीने का भत्ता) कोई रेवड़ी नहीं है. यह आपका हक है. जनता का पैसा जनता के पास जाना चाहिए न कि स्विस बैंक में जाना चाहिए." पिछले महीने सूरत में की गई एक घोषणा में, केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य में सरकार बनने पर लोगों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nitish Kumar Takes Oath: बिहार में तमाम राजनीतिक उतार चढ़ाव के बाद भी नीतीश बने रहे अजेय, कैसा रहा अभी तक का सफर" href="https://ift.tt/0TSjazq" target="">Nitish Kumar Takes Oath: बिहार में तमाम राजनीतिक उतार चढ़ाव के बाद भी नीतीश बने रहे अजेय, कैसा रहा अभी तक का सफर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/t8lgW7n
comment 0 Comments
more_vert