<p><strong>How To Buy Cheap Gold:</strong> महंगे सोने के चलते कई खरीदारों ने इससे दूरी बना रखी है और लोग खरीदारी करने के लिए सोने के दामों में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जिन लोगों को सोने के दाम ज्यादा लग रहे हैं उनके लिए सस्ते सोने का भी विकल्प है. सोने के गहने 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट में तैयार किए जाते हैं. आपको बता दें 14 कैरेट का सोना 22 कैरेट के सोने के मुकाबले 36 फीसदी सस्ता है तो 18 कैरेट के मुकाबले 22 फीसदी सस्ते में मिल रहा है. </p> <p><strong>14 कैरेट की ज्वेलरी की बढ़ी मांग</strong><br />हाल के दिनों में देखा गया है कि सोने के दामों में भारी उछाल के चलते ज्यादातर खरीदार 14 कैरेट के सोने की खरीदारी कर रहे हैं. वैसे भी डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी तैयार करने के लिए 18 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि कम कैरेट वाला सोना डायमंड या दूसरे स्टोन को मजबूती के साथ थाम सकता है. लेकिन हाल के दिनों में कम कीमत होने के चलते 14 कैरेट के सोने की मांग बढ़ी है. ऐसी ज्वेलरी में केवल 58.3 फईसदी सोना होता है और बाकी दूसरे मेटल्स का इस्तेमाल किया जाता है. जो 14 कैरेट के सोने को अफोर्डेबल बना देता है. </p> <p><strong>सोने की कीमतें </strong><br />हाल के दिनों में सेल्स बढ़ाने के लिए कई दिग्गज ज्वेलरी कंपनियों ने 14 कैरेट के ज्वेलरी लॉन्च किया है. 14 से 22 कैरेट के सोने के दामों पर नजर डालें तो 14 कैरेट के साने की कीमत 30,980 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 18 कैरेट की कीमत 39,840 रुपये है. वहीं 22 कैरेट की कीमत 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. </p> <p><strong>ऑनलाइन भी उपलब्ध</strong><br />आपको बता दें इन दिनों अमैजन और फ्लिपकार्ट पर भी 14 कैरेट की ज्वेलरी उपलब्ध है. और खरीदार इन जमकर ऑनलाइन सस्ते सोने की शॉपिंग कर रहे हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Sooji And Maida Export Ban: आटा के बाद 14 अगस्त, 2022 से मैदा और सूजी के निर्यात पर भी सरकार ने लगाई रोक" href="
https://ift.tt/RshCWPz" target="">Sooji And Maida Export Ban: आटा के बाद 14 अगस्त, 2022 से मैदा और सूजी के निर्यात पर भी सरकार ने लगाई रोक</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/kg0YnMD Data: देश में जुलाई में नौकरियों के मौके एक फीसदी बढ़े, इन शहरों में देखी गई ज्यादा भर्तियां-MEI रिपोर्ट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aSZbgJx
comment 0 Comments
more_vert