<p style="text-align: justify;"><strong>Pension Status Check on EPFO Portal:</strong> नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा कटकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के अकाउंट में जमा होता है. कर्मचारी के 60 साल की आयु पूरी होने और रिटायरमेंट के बाद ईपीएफओ द्वारा दर महीने पेंशन अकाउंट होल्डर के खाते में जमा किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का सोर्स (Regular Income Source) पूरी तरह से खत्म हो जाता है. ऐसे में पेंशन एक इनकम का सोर्स होता है. इस कारण हर पेंशन होल्डर (Pension Holder) को समय से पेंशन की राशि प्राप्त करने की चिंता रहती है. अगर आपको भी पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करना है तो हम आपको इसका एक आसान तरीका बताने वाले हैं. इसके जरिए आप केवल दे मिनट में अपना पेंशन स्टेटस (Pension Status) चेक कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PPO नंबर के जरिए चेक करें पेंशन स्टेटस</strong><br />कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) के हर पेंशनर को रिटायरमेंट के बाद एक 12 अंक का डिजिट का पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर जाता है. इस नंबर के जरिए ही आप ऑनलाइन अपने पेंशन के पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. यह हर कर्मचारी का एक यूनिक नंबर होता है और हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है. अगर आपको अपना 12 अंक का पीपीओ नंबर नहीं पता है तो हम उसे ढूंढने का तरीका बता रहे हैं. आइए जानते है इस प्रोसेस के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह पता करें PPO नंबर-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">PPO नंबर पता करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट
www.epfindia.gov.in पर विजिट करें.</li> <li style="text-align: justify;">फिर इसके बाद पेंशन पोर्टल पर क्लिक करें और फिर Welcome Pensioner Portal का टैब खुल जाएगा.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद राइट साइड पर Your PPO नंबर पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">बैंक अकाउंट या PF नंबर मेंशन करें.</li> <li style="text-align: justify;">आपको आसानी से पीपीओ नंबर और मेंबर आईडी मिल जाएगा. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह चेक करें अपनी पेंशन का स्टेटस-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट
www.epfindia.gov.in पर विजिट करें.</li> <li style="text-align: justify;">फिर Welcome Pensioner Portal पर जाएं.</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद Your Pension Status पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">फिर ऑफिस आईडी और पीपीओ नंबर दर्ज करें.</li> <li style="text-align: justify;">Get Status ऑप्शन पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">आपका पेंशन स्टेटस पता चल जाएगा.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/rvQCyFN Loan: RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद इन दो बैंकों ने अपने कर्ज को किया महंगा! ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का दबाव</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/LXSgHkA Offer: केवल 9 रुपये में करें इंटरनेशनल फ्लाइट में ट्रैवल! यह एयरलाइन्स लेकर आया जबरदस्त ऑफर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OkI7cR2
comment 0 Comments
more_vert