
<p style="text-align: justify;">भारत की अंडर19 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान यश धुल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. यश ने रणजी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर अपने नाम खास रिकॉर्ड कर लिया. वे ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि धुल अपनी टीम दिल्ली को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली और तमिलनाडु के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. तमिलनाडु ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर चौथे दिन ड्रॉ रहे रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप एच मैच में तीन अंक हासिल किए.</p> <p style="text-align: justify;">सलामी बल्लेबाज धुल के नाबाद 113 रन तथा दूसरे सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद 107 रन से दिल्ली ने दूसरी पारी में 60.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए228 रन बनाकर घोषित जिसके बाद दोनों टीम मैच ड्रॉ कराने के लिए राजी हो गईं. धुल ने सीनियर क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दिल्ली की पहली पारी में भी 113 रन की पारी खेली थी. इस तरह धुल ने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े.</p> <p style="text-align: justify;">यश ने रविवार को 202 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 113 रन बनाये जबकि शोरे ने अपनी नाबाद पारी के लिये 165 गेंद का सामना किया जिसमें 13 चौके शामिल थे. वे रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले एमके पटौदी, सुरिंदर खन्ना, मदन लाल, अजय शर्मा, रमन लांबा और ऋषभ पंत यह कमाल कर चुके हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝘿𝙀𝘽𝙐𝙏! 👏 👏<br /><br />💯 in the first innings 💪<br />💯 in the second innings 💪<br /><br />What a way to announce his arrival in First-Class cricket! 🙌 🙌 <a href="
https://twitter.com/hashtag/RanjiTrophy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RanjiTrophy</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/DELvTN?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#DELvTN</a> | <a href="
https://twitter.com/Paytm?ref_src=twsrc%5Etfw">@Paytm</a> <br /><br />Well done, <a href="
https://twitter.com/YashDhull2002?ref_src=twsrc%5Etfw">@YashDhull2002</a>! 👍 👍 <br /><br />Follow the match ▶️ <a href="
https://ift.tt/iZmOJxK> <a href="
https://t.co/V9zuzGuQjk">
pic.twitter.com/V9zuzGuQjk</a></p> — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) <a href="
https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1495312459221323781?ref_src=twsrc%5Etfw">February 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाये थे. इसके जवाब में तमिलनाडु ने शाहरुख खान की 194 रन की शानदार पारी और बाबा इंद्रजीत के सैकड़े से 494 रन बनाकर पहली पारी में 42 रन की बढ़त हासिल की थी जिससे उसे इस ड्रॉ मैच में तीन अंक मिले जबकि दिल्ली को एक अंक मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/cxkZrst साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी जुड़ा था कनेक्शन, जानें कैसा रहा अब तक का रिकॉर्ड</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WZMCrkK
comment 0 Comments
more_vert