<p style="text-align: justify;"><strong>English Premier League Matchweek 3:</strong> इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में रविवार को खेले गए एक मैच में टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) के स्ट्राइकर हैरी केन (Harry Kane) ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली. उन्होंने वोल्व्स के खिलाफ गोल कर इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपने कुल गोल की संख्या 185 पर पहुंचा दी. हैरी केन ने यह सभी गोल टोटेनहम हॉटस्पर की ओर से खेलते हुए किए. ऐसे में वह इंग्लिश प्रीमियर लीग के इतिहास में एक क्लब की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए.</p> <p style="text-align: justify;">हैरी केन से पहले ये रिकॉर्ड अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्जियो एग्वेरो के नाम दर्ज था. एग्वेरो ने मैनचेस्टर सिटी के लिए 184 गोल किए हैं. टोटेनहम क्लब ने अपने इस दिग्गज खिलाड़ी के इस खास रिकॉर्ड तक पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">The most goals for one club in Premier League history ✨<a href="
https://twitter.com/HKane?ref_src=twsrc%5Etfw">@HKane</a>, take a bow 👏 <a href="
https://t.co/v7UG6EIzQ9">
pic.twitter.com/v7UG6EIzQ9</a></p> — Tottenham Hotspur (@SpursOfficial) <a href="
https://twitter.com/SpursOfficial/status/1560974450497028096?ref_src=twsrc%5Etfw">August 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैचवीक 3: लीग टेबल में दूसरे पायदान पर है टोटेनहम</strong><br />टोटेनहम ने शनिवार को हुए मुकाबले में वोल्व्स के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की. हैरी केन ने 64वें मिनट में अपने क्लब के लिए निर्णायक गोल किया. इसी के साथ टोटेनहम फिलहाल लीग टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. यहां पहले नंबर पर आर्सेनल काबिज है. आर्सेनल ने शनिवार को बोर्नमाउथ को 3-0 से शिकस्त दी. आर्सेनल ने अब तक इस सीजन में अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. शनिवार को हुए अन्य मुकाबलों में क्रिस्टल पैलेस ने एस्टोन विला को 3-1, फुलहम ने ब्रेंटफोर्ड को 3-2 और साउथैम्पटन ने लीसेस्टर सिटी को 2-1 से शिकस्त दी. एवरटन और नॉटिंघम के बीच मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच" href="
https://ift.tt/ImctDQT" target="">Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'" href="
https://ift.tt/i5F7eJn" target="">IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZMvF0RG
comment 0 Comments
more_vert