Jammu Kashmir BJP Meeting: जम्मू-कश्मीर में आज BJP कार्यकारिणी की बैठक, इम मुद्दों पर होगी चर्चा
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir BJP Meeting:</strong> जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब इस प्रक्रिया के बाद प्रदेश में चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने लगी है. चुनाव की सुगबुगाहट के बीच शनिवार से भारतीय जनता पार्टी की 2 दिन की स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हुई है, जिसमें जम्मू और कश्मीर से स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया है. पार्टी के उप प्रधान सुनील शर्मा ने बताया कि ये बैठक इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का ऐलान कर चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि इस बैठक में न केवल चुनाव पर तैयारियों पर चर्चा होगी बल्कि जिस तरह से कश्मीर में प्रवासी लोगों को, विस्थापित कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है उस पर भी चिंतन होगा. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के मौजूदा राजनीतिक व सुरक्षा हालातों पर भी मंथन होगा. बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर में उपराज्यपाल से भेंट कर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के खिलाफ पहले ही कड़ा एतराज जता चुका है. सुनील शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कश्मीर में स्थाई शांति स्थापित करने के लिए वचनबद्ध है और उसके लिए काम कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;">उनके मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार हैं और बीजेपी इस बार चुनाव प्रदेश में सरकार बनाने के लिए लड़ेगी. पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाले पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विचार विमर्श होगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग व आशीष सूद भी शामिल होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव, जानिए किस राज्य में कितनी सीटों के लिए होगी वोटिंग, कौन लेता है चुनाव में हिस्सा" href="https://ift.tt/32BfRek" target="">Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव, जानिए किस राज्य में कितनी सीटों के लिए होगी वोटिंग, कौन लेता है चुनाव में हिस्सा</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: रूस ने पूर्व में यूक्रेन के गढ़ों की घेराबंदी और बढ़ाई, कीव ने पश्चिम से कहा- हमें भारी हथियार चाहिए" href="https://ift.tt/bS9yx4M" target="">Russia Ukraine War: रूस ने पूर्व में यूक्रेन के गढ़ों की घेराबंदी और बढ़ाई, कीव ने पश्चिम से कहा- हमें भारी हथियार चाहिए</a> </strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert