Dumka Murder Case: इलाज में लापरवाही, PFI से कनेक्शन... दुमका कांड में झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास का बड़ा आरोप
<p style="text-align: justify;"><strong>Dumka Murder case:</strong> झारखंड की एक बेटी अंकिता को 23 अगस्त को उसके पड़ोस में रहने वाले एकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. इलाज के दौरान रांची के रिम्स अस्पताल में लड़की की मौत हो गई. जघन्य कांड के आरोपी शाहरुख समेत दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि शाहरुख लड़की के साथ बदतमीजी भी किया करता था.</p> <p style="text-align: justify;">इस घटना के बाद से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है. वहीं बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर दुमका बाजार में बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है. बेकाबू होते हालात को देखते हुए दुमका शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं इस मामले में झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास ने पीएफआई कनेक्शन का बड़ा आरोप लगात हुए सोरेन सरकार पर हमला बोला है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मामले को लेकर विपक्षी बीजेपी राज्य सरकार पर हुआ हमलावर</strong></p> <p style="text-align: justify;">झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी आम जनता की सुरक्षा होती है. लेकिन मृतका के पिता ने फोन कर बताया घटना के बाद भी दुमका में ना तो कोई विधायक आया ना ही मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद कोई मंत्री ही आया और ना ही किसी अधिकारी ने कोई सुध ली. यहां तक कि रिम्स में भी कोई सरकारी अधिकारी नहीं पहुंचा</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लड़की के इलाज में लापरवाही बरती गई-रघुवर दास<br /></strong>झारखंड की सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा कि दुखद बात ये है कि मुख्यमंत्री पता नहीं कौन सी लंका पर विजय प्राप्त करके आए हैं. एक हफ्ते तक बच्ची तड़पती रही लेकिन किसी ने उसकी हालत पर गौर नहीं किया और इलाज में लापरवाही बरती गई. आज प्रदेश की जनता ये जानना चाहती है कि झारखंड में सरकार नाम की कोई चीज है या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुमका अंकिता कांड के पीछे पीएफआई- रघुवर दास</strong><br />पूर्व सीएम ने पीएफआई कनेक्शन को लेकर आरोप लगया है कि जब आरोपी को गिरफ्तार करके ले जाया जा रहा था तो वह हंस रहा था. ये साफ दर्शाता है कि वहां जिहादी मानसिकता के लोग हैं और ये एक गिरोह चला रहे हैं. अगर लडकियां इनकी बात नहीं मानती है तो ये उन्हें इसी तरह जिंदा जलाने की धमकी देते हैं. रघुवर दास ने आगे कहा कि लड़की के पिता ने उन्हें फोन पर बताया था कि उनकी बेटी को धमकी दी जा रही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्थानीय डीएसपी के संरक्षण में काम कर रही है </strong><strong>PFI</strong><br />रघुवर दास ने कहा कि एक स्थानीय डीएसपी नूर मुस्तफा के संरक्षण में पीएफआई काम कर रही है. वहां एक खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है जिसके चलते बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार में राष्ट्र विरोधी शक्तियां हैं और समाज तोड़क शक्तियां है और ये झारखंड को नागालैंड और मिजोरम बनाना चाहते हैं. सोरेन सरकार में राज्य में पीएफआई या अराजकता फैलाने वाली शक्तियां काफी सक्रिय हैं, क्योंकि ये इनका वोटबैंक है. पूर्व सीएम रघुवर ने कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो इस पर विस्तृत जांच जरूर की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/PyEfBTt Kashmir: जम्मू में वकीलों का विरोध प्रदर्शन, अलग-अलग अदालतों को हाइकोर्ट परिसर में शिफ्ट करने की मांग</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/EhAGTDr Controversy: 'मुसलमान अब घर पर भी नमाज नहीं पढ़ सकते, आखिर कब तक मुसलमानों से ऐसा सलूक?'- ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/D4bgxXc
comment 0 Comments
more_vert