MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

साउथ स्‍टार Dulquer Salmaan की फिल्‍म Sita Ramam का बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा हाल?

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sita Ramam Box office collection Day 1:</strong> इस हफ्ते बॉलीवुड की कोई फिल्&zwj;म थियेटर्स में रिलीज नहीं हुई. साउथ की ही दो बड़ी फिल्&zwj;मों के बीच बॉक्&zwj;स ऑफिस पर टक्&zwj;कर देखने को मिली. एक तरफ दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की 'सीता रमण' (Sita Ramam) तो दूसरी तरफ नंदमुरी कल्&zwj;याण राम (Nandamuri Kalyan Ram)की 'बिंबिसार' (Bimbisara). यहां बात 'सीता रमण' की करते हैं. ट्रेलर देखकर लोगों के बीच इस फिल्&zwj;म में दिलचस्&zwj;पी बढ़ी थी. राम और सीता की खूबसूरत लव स्&zwj;टोरी हर किसी का ध्&zwj;यान अपनी ओर खिंचने में कामयाब रही थी.</p> <p style="text-align: justify;">दुलकर सलमान के साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जैसे स्&zwj;टार-कास्&zwj;ट की वजह से भी 'सीता रमण' शुरुआत से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी. फिलहाल यह फिल्&zwj;म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले दिन रही अच्&zwj;छी ओपनिंग&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉक्&zwj;स ऑफिस प्रदर्शन की बात करें तो ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सीता रमण' ने एक अच्&zwj;छी ओपनिंग की है. अपनी रिलीज के पहले दिन यह 5.25 करोड़ का कलेक्&zwj;शन करने में सफल रही है.&nbsp;ऐसे माहौल में जहां बॉक्&zwj;स ऑफिस पर ज्&zwj;यादातर फिल्&zwj;में पहले दिन किसी तरह एक करोड़ का आंकड़ा पार कर पा रही हैं, वहां 'सीता रमण' का यह प्रदर्शन तो फिर भी बहुत बेहतर माना जाएगा.&nbsp;वैसे नंदमुरी कल्&zwj;याण राम की 'बिंबिसार' से दुलकर की 'सीता रमण' को कड़ी टक्&zwj;कर मिल रही है. 'बिंबिसार' की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पसंद आ रही लोगों को लव स्&zwj;टोरी&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">'सीता रमण' को तमिल, तेलुगू, कन्&zwj;नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है. इसमें मृणाल ने सीता और दुलकर ने राम की भूमिका निभाई है. वहीं रश्मिका आफरीन के किरदार में नजर आई हैं. सीता और राम की भूमिका में मृणाल और दुलकर की जोड़ी जंच रही है. उनके बीच एक बहुत ही प्&zwj;यारी सी लव स्&zwj;टोरी दिखाई गई है और उनके बीच कनेक्&zwj;शन की तगड़ी कड़ी बनीं रश्मिका की भूमिका भी दमदार है.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में साउथ सुपरस्&zwj;टार प्रभास (Prabhas) 'सीता रमण' (Sita Ramam) के एक प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए थे और इस फिल्&zwj;म की जमकर तारीफ करते हुए लोगों से थियेटर्स में जाकर इसे देखने की अपील की थी. इस दौरान उन्&zwj;होंने रश्मिका (Rashmika Mandanna) के लिए एक बड़ा कॉम्&zwj;प्&zwj;लीमेंट भी दिया. उन्&zwj;होंने फिल्&zwj;म की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="बर्थडे पार्टी में पति संग लिप लॉक करती दिखीं Aamir Khan की बहन निखत, 60 की उम्र में भी लगती हैं कमाल" href="https://ift.tt/r1fjcpC" target="">बर्थडे पार्टी में पति संग लिप लॉक करती दिखीं Aamir Khan की बहन निखत, 60 की उम्र में भी लगती हैं कमाल</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="ब्&zwj;वॉयफ्रेंड Jackky Bhagnani के साथ काम करने पर Rakul Preet Singh ने बताया, 'माशुका' के सेट पर ऐसा होता था हाल" href="https://ift.tt/c8TiSJd" target="">ब्&zwj;वॉयफ्रेंड Jackky Bhagnani के साथ काम करने पर Rakul Preet Singh ने बताया, 'माशुका' के सेट पर ऐसा होता था हाल</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/sdr9Aoc