
<p style="text-align: justify;"><strong>Alia Bhatt's Darlings Sets Netflix Record:</strong> आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) जब से रिलीज हुई है, तभी से सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिल रही हैं. यह फिल्म सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है. इसके बावजूद यह फिल्म न सिर्फ मोटी कमाई कर रही है बल्कि इसके ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिके हैं. अब खबर आ रही है कि फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;">जैसा कि सभी जानते हैं फिल्म डार्लिंग्स 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें आलिया भट्ट के अभिनय को हर किसी ने सराहा है. सभी स्टार्स की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है. अब खबर है कि सिर्फ भारत में ही नहीं कई देशों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गैर अंग्रेजी भाषा की इंडियन रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स पर सबसे बड़े ओपनिंग है. यह फिल्म 16 देशों में फिल्म कैटेगरी में टॉप 10 में शामिल है जिसमें यूएई, मलेशिया, केन्या शामिल हैं. फिल्म को ओपनिंग वीकेंड में 10 मिलियन व्यूज मिले हैं. वहीं ओवरऑल लिस्ट में यह फिल्म दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर कार्टर है, जो कि एक साउथ कोरियन फिल्म है. वहीं वेडिंग सीजन जो भारतीय किरदारों के इर्द गिर्द घूमती एक अमेरिकन फिल्म है जिसे लगभग 18.6 मिलियन घंटों के लिए स्ट्रीम किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतने करोड़ में बिके डार्लिंग्स के राइट्स</strong><br />बताते चलें कि यह बतौर प्रोड्यूसर आलिया भट्ट की पहली फिल्म है. आलिया के साथ शाहरुख खान और गौरी खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इसे को प्रोड्यूस किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स के ओटीटी राइट्स करीब 80 करोड रुपए में बिके हैं. फिल्म में एक प्रताड़ित पत्नी के किरदार में आलिया भट्ट की काफी सराहना हो रही है तो वहीं शेफाली शाह अपने बिंदास मां के रोल से लोगों के दिलों में उतर गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="
https://ift.tt/VrWjQ95 Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे-धीरे हो रहा है सुधार, भतीजे ने बताया कैसी है अब तबीयत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/IdebAla Bandhan Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिरी धड़ाम, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Wn2eUOa
comment 0 Comments
more_vert