<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Panghal at CWG 2022:</strong> बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में एक और भारतीय मुक्केबाज (Indian Boxer) ने फाइनल में जगह बना ली है. महिला मुक्केबाज नीतू (Neetu) के बाद पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीता है. अमित ने पुरुषों की फ्लाईवेट कैटेगरी (48-51kg) के सेमीफाइनल मुकाबले में जॉम्बिया के बॉक्सर पैट्रिक चिनयेम्बा को शिकस्त दी. इसी के साथ अमित का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">पहले राउंड में अमित पिछड़ गए थे. पांच में से तीन जजों ने जॉम्बिया के पैट्रिक चिनयेम्बा को पहले राउंड का विजेता बताया था. इसके बाद अमित ने दूसरे राउंड में दमदार वापसी की और पांचों जजों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे. इसके बाद तीसरे राउंड में टक्कर का मुकाबला रहा. यहां भी अमित को 4 जजों ने विजेता बताया. आखिरी में कुल स्कोर में पांचों जजों के ज्यादा पॉइंट्स अमित के पक्ष में गिरे और वह 5-0 से यह बड़ा मुकाबला जीतने में कामयाब रहे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/Boxing?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Boxing</a> Update 🚨<br /><br />Weight Category - 51 kg Semi-Finals<a href="
https://twitter.com/Boxerpanghal?ref_src=twsrc%5Etfw">@Boxerpanghal</a> who won by Unanimous Decision (5:0) and will now play for GOLD 🤩<br /><br />All the best Champ 👍<a href="
https://twitter.com/hashtag/Cheer4India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Cheer4India</a><a href="
https://twitter.com/hashtag/India4CWG2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India4CWG2022</a> <a href="
https://t.co/VXtPKtnriZ">
pic.twitter.com/VXtPKtnriZ</a></p> — SAI Media (@Media_SAI) <a href="
https://twitter.com/Media_SAI/status/1555869104321359872?ref_src=twsrc%5Etfw">August 6, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">अमित पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में भी इसी तरह विपक्षी बॉक्सर को हराया. उन्होंने स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन को 5-0 से शिकस्त दी थी. पंघाल ने मुलीगन के खिलाफ शानदार डिफेंस दिखाते हुए बीच-बीच में मुक्के बरसाए थे. बता दें कि अमित पंघाल पिछली बार गोल्ड कोस्ट में हुए <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/tOe1g7c" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> में सिल्वर मेडल जीते थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीतू ने भी बनाई फाइनल में जगह</strong><br />अमित से ठीक पहले महिला बॉक्सर नीतू भी फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं. उन्होंने महिलाओं के 45-48kg भारवर्ग के सेमीफाइनल में कनाडा की प्रियंका ढिल्लों को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की. इस मुकाबले में नीतू ने तीसरे राउंड में कनाडाई बॉक्सर पर इतने मुक्के बरसाए कि रेफरी को खेल रोककर उन्हें विजेता घोषित करना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी " href="
https://ift.tt/zhWU2O8" target="">Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं " href="
https://ift.tt/PHgIMr4" target="">Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OkI7cR2
comment 0 Comments
more_vert