<p><strong>Commonwealth Games 2022 :</strong> कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मेडल टैली में 10वें दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर रही. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ एक और खास वजह से चर्चा में रहा. देश के एक देवर और भाभी ने मेडल जीते. भाभी ने गोल्ड और देवर सिल्वर मेडल जीता. ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट का फाइनल मैच जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.</p> <p>ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम में एलिसा हीली शामिल थीं. वे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं. जबकि स्टार्क के छोटे भाई ब्रेंडन स्टार्क भी <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/XAU2BTM" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> में हिस्सा लेने मैदान में थे. ब्रेंडन ने सिल्वर मेडल जीता. ब्रेंडन ने एथलेटिक्स की हाई जंप इवेंट में सिल्वर जीता. उन्होंने 2.25 मीटर जंप के साथ मेडल पर कब्जा किया. एलिसा फाइनल में कुछ खास नहीं कर पायीं. वे 7 रन बनाकर आउट हो गई थीं.</p> <p>गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के बाद मेडल टैली में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है. उसने 55 गोल्ड, 59 सिल्वर और 52 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह इंग्लैंड के पास कुल 166 मेडल हैं. भारत इस मामले में पांचवें स्थान पर है. टीम इंडिया ने 18 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके साथ-साथ 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत को 10वें दिन तक कुल 55 मेडल मिले.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/T6JotFH 2022: भारत को गोल्ड दिलाने वाले एल्धोस नौसेना में करते हैं काम, गांव वालों ने खास अंदाज में मनाया जश्न</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/pmbQIZz 2022 India's Medal Winners: भारत को अब तक मिले 55 पदक, ये है मेडल विनर्स की पूरी लिस्ट</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert