MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

CWG 2022: पैरा टेबल टेनिस में पदक हुआ पक्का, महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची भाविना पटेल

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bhavina Patel:</strong> बर्मिंघम में चल रहे <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="https://ift.tt/biG9stN" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> 2022 (Commonwealth Games 2022) में एक और भारतीय पदक पक्का हो गया है. पैरा टेबल टेनिस (ParaTable Tennis) के महिला सिंगल्स (क्सासेस 3-5) में भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने यह मेडल पक्का किया है. उन्होंने इस स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की सू बैली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.</p> <p style="text-align: justify;">भाविना ने इंग्लैंड की पैरा खिलाड़ी को 11-6, 11-6, 11-6 से एकतरफा शिकस्त देकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया. इससे पहले भाविना ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी एकतरफा जीत दर्ज की थी. उन्होंने फिजी की अकानिसी लाटू को 11-1, 11-5, 11-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/ParaTableTennis?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ParaTableTennis</a> Update 🚨<br /><br />Bhavina 🇮🇳 defeats Sue 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 3-0 (11-6, 11-6, 11-6) in Women&rsquo;s Singles (Class 3-5) Semi Final 1 and now advances to Finals<br /><br />Go For GOLD Champ 👍<a href="https://twitter.com/hashtag/Cheer4India?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Cheer4India</a><a href="https://twitter.com/hashtag/India4CWG2022?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#India4CWG2022</a> <a href="https://t.co/2kZFk90rFT">pic.twitter.com/2kZFk90rFT</a></p> &mdash; SAI Media (@Media_SAI) <a href="https://twitter.com/Media_SAI/status/1555490412038479873?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">भाविना पटेल पहली बार साल 2011 में हुई थाइलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप से लाइमलाइट में आई थी. उन्होंने पैरा टेबल टेनिस के इवेंट में गोल्ड जीता था. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता. वह यहीं नहीं रूकी. इसके बाद उन्होंने 2017 में एक बार फिर एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मेडल जीता. इस बार उन्हें ब्रॉन्ज हाथ लगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल हुए टोक्यो पैरालंपिक्स उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि रहे. यहां उन्होंने पैरा टेबल टेनिस महिला सिंगल्स (क्लास-4) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वह फिलहाल शानदार लय में हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने पैरा नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में क्लास-4 का टाइटल अपने नाम किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tejaswin Shankar: टीचर के कहने पर छोड़ा था क्रिकेट, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला हाई जंप मेडल दिलाने वाले तेजस्विन की कहानी " href="https://ift.tt/0Wy2fzg" target="">Tejaswin Shankar: टीचर के कहने पर छोड़ा था क्रिकेट, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला हाई जंप मेडल दिलाने वाले तेजस्विन की कहानी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tulika Maan: बचपन में ही पिता को खो चुकी थीं तुलिका, मां से मिले मजबूत हौंसलों ने बर्मिंघम में दिलाया पदक " href="https://ift.tt/psUBcFC" target="">Tulika Maan: बचपन में ही पिता को खो चुकी थीं तुलिका, मां से मिले मजबूत हौंसलों ने बर्मिंघम में दिलाया पदक </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZwoxBJe