<p style="text-align: justify;"><strong>CWG 2022 Badminton:</strong> बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में आज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों (Indian Shuttlers) के पास 5 मेडल पक्के करने का मौका होगा. भारत के 7 खिलाड़ी 5 अलग-अलग स्पर्धाओं में नजर आएंगे. पीवी सिंधु (PV Sindhu) जहां महिला सिंगल्स का सेमीफाइनल मैच खेलेंगी, वहीं किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) पुरुष सिंगल्स मुकाबलों में नजर आएंगे. इसके साथ ही महिला डबल्स और पुरुष डबल्स में भी भारतीय जोड़ियां सेमीफाइनल मुकाबलों में जोर आजमाती नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. पीवी सिंधु:</strong> भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला सिंग्ल्स के सेमीफाइनल में सिंगापुर की जिया मिन यो का सामना करेंगी. सिंधु इसी कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में जिया मिन यो को शिकस्त दे चुकी हैं. उन्होंने यह मुकाबला 21-11, 21-12 से जीता था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सिंधु आज का सेमीफाइनल मुकाबला आसानी से जीत लेंगी. यह मुकाबला दोपहर 2.20 बजे शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. लक्ष्य सेन:</strong> युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मुकाबला सिंगापुर के ही जिया हेंग से होगा. यह मुकाबला दोपहर 3.10 बजे शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. किदांबी श्रीकांत:</strong> बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में किदांबी श्रीकांत मलेशिया के जी योंग के सामने होंगे. यह मुकाबला भी दोपहर 3.10 बजे शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद:</strong> महिला डबल्स के सेमीफाइनल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद जोर लगाती नजर आएंगी. इनका मुकाबला मलेशिया की तान कुंग ले पर्ली और थीना मुरलीधरन की जोड़ी से होगा. यह मैच शाम 4.00 बजे शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी:</strong> पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में भी भारत की जोड़ी पदक पक्का करने उतरेगी. यहां सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना मलेशिया के चांग पेंग सुन और तान किआन मेंग की जोड़ी से होगा. यह मुकाबला शाम 4.50 बजे शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां देखें बैडमिंटन मुकाबले?</strong><br />भारतीय खिलाड़ियों के ये बैडमिंटन मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे. Sony LIV एप पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैडमिंटन में आ चुका है एक सिल्वर</strong><br /><a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/tOe1g7c" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एक पदक पहले ही दिला चुके है. यह पदक मिक्स्ड बैडमिंटन टीम इवेंट में आया था. इस स्पर्धा में भारत के हिस्से सिल्वर मेडल आया था. यहां गोल्ड मेडल मैच में भारत के खिलाड़ियों को मलेशिया के खिलाड़ियों से 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. इस मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी, चिराग शेट्‌टी, ट्रीसी जॉली, गायत्री गोपीचंद, किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु शामिल थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CWG 2022: मुक्केबाज अमित पंघाल भी फाइनल में पहुंचे, जाम्बिया के बॉक्सर को दी एकतरफा शिकस्त " href="
https://ift.tt/G9Wb5RU" target="">CWG 2022: मुक्केबाज अमित पंघाल भी फाइनल में पहुंचे, जाम्बिया के बॉक्सर को दी एकतरफा शिकस्त </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CWG 2022: भारतीय मुक्केबाज नीतू ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता, सिल्वर मेडल हुआ पक्का " href="
https://ift.tt/r0QOoU7" target="">CWG 2022: भारतीय मुक्केबाज नीतू ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता, सिल्वर मेडल हुआ पक्का </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert