MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Commonwealth Games 2022 Closing Ceremony में निकहत और शरत रहेंगे ध्वजवाहक, जानें कैसा रहा दोनों प्रदर्शन

sports news

<p><strong>CWG 2022 Closing Ceremony:</strong> कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सोमवार को आखिरी दिन है. इसमें भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. टीम इंडिया को 18 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने इसके साथ ही कुल 55 मेडल जीते हैं. अब <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="https://ift.tt/XAU2BTM" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> क्लोजिंग सेरेमनी की ओर है. इसके लिए भारत ने निकहत जरीन और शरत कमल को ध्वजवाहक चुना है. निकहत ने बॉक्सिंग में गोल्ड जीता है. जबकि शरत ने टेबल टेनिस में गोल्ड जीता.</p> <p>कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन बर्मिंगम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में किया जाएगा. यह भारतीय समय के अनुसार रात 12.30 बजे शुरू होगा. इसमें कई बड़े दिग्गज कलाकार परफॉर्म करेंगे. अहम बात यह है कि इसके लिए भारत की ओर से निकहत जरीन और शरत कमल को ध्वजवाहक चुना गया है. निकहत ने बॉक्सिंग में और शरत ने टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन किया है.</p> <p>निकहत ने बॉक्सिंग के विमेन्स लाइटफ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया था. इस तरह उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. जबकि शरत कमल ने टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने फाइनल में श्रीजा अकुला के साथ मिलकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की जोड़ी हराकर फाइनल मैच जीता था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/RvJQ21h 2022: Deepti Sharma ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वायरल हो रहा फाइनल मैच का वीडियो</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/ORv6bKc 2022 Men's Hockey Final: क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया को रोक पाएगी भारतीय टीम? ऐसा रहा है अब तक का रिकॉर्ड</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m