
<p style="text-align: justify;"><strong>Bollywood Stars Accidents:</strong> हादसा किसी भी वक्त और किसी के भी साथ हो सकता है. इससे कुछ बॉलीवुड (Bollywood) सितारे भी नहीं बच सके. अपने वक्त के कुछ दिग्गज कलाकारों का करियर (Career) उनकी जिंदगी में हुए हादसे (Accident) ने तबाह कर दिया. आईए जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में जो हो चुके हैं गंभीर घटना के शिकार.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साधना</strong></p> <p style="text-align: justify;">साधना का शुमार अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में किया जाता था. साधना ने अपने फिल्मी करियर में आरजू, परख, लव इन शिमला और राजकुमार जैसी कई शानदार फिल्में दी. उनके बालों के स्टाइल को साधना कट हेयर स्टाइल के नाम से जाना गया. इस मशहूर अदाकारा की जिंदगी तब बदल गई जब उनके साथ एक सड़क दुर्घटना हुई. उस हादसे में साधना की आंखों पर गहरी चोट आई. इस चोट का ये असर हुआ कि वो हमेशा के लिये फिल्मों से दूर हो गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चंद्रचूड़ सिंह</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म जोश और माचिस में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना कायल करने वाले चंद्रचूड़ की जिंदगी में तब बड़ा बदलाव आया, जब उनका एक्सीडेंट हो गया. उस दुर्घटना ने उनके कंधे को बहुत नुकसान पहुंचाया. इसके बाद वो लंबे वक्त के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीनत अमान</strong></p> <p style="text-align: justify;">जीनत अमान का शुमार हिंदी सिनेमा की बहुत ही बोल्ड अभिनेत्रियों में किया जाता है. जीनत अमान को उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया जब अभिनेता संजय खान के साथ हुई मारपीट में उनकी आंख जख्मी हो गई. उस झगड़े के बाद उनकी आंख खराब हो गई. उसके बाद जीनत बड़े पर्दे से गायब हो गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महिमा चौधरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">महिमा चौधरी के फिल्मी करियर को उस वक्त धक्का लगा, जब वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही थीं. रास्ते में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. उस एक्सीडेंट में महिमा के चेहरे पर कांच के टुकड़े घुस गए. इसके बाद महिमा चौधरी को फिल्म जगत से दूर होना पड़ा. अभी कुछ दिन पहले महिमा ने कैंसर जैसे भयानक रोग को मात दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vidya Balan Video: विद्या बालन का ये मजेदार वीडियो हो रहा वायरल, बोलीं- पहले मैं ठीक थी, फिर मैंने इंग्लिश सीख ली" href="
https://ift.tt/OUSimGN" target="_blank" rel="noopener">Vidya Balan Video: विद्या बालन का ये मजेदार वीडियो हो रहा वायरल, बोलीं- पहले मैं ठीक थी, फिर मैंने इंग्लिश सीख ली</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sidharth Shukla संग ब्रेकअप के बाद जब Shilpa Shinde ने तोड़ी थी चुप्पी, एक्टर पर लगाए थे मारपीट के आरोप" href="
https://ift.tt/FP6bTKn" target="_blank" rel="noopener">Sidharth Shukla संग ब्रेकअप के बाद जब Shilpa Shinde ने तोड़ी थी चुप्पी, एक्टर पर लगाए थे मारपीट के आरोप</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kg5a3nP
comment 0 Comments
more_vert