Cattle Smuggling Case: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनुब्रत मंडल, 11 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी
<p style="text-align: justify;"><strong>West Bengal Cattle Smuggling Case:</strong> पश्चिम बंगाल (<strong>West Bengal)</strong> में पशुओं की तस्करी के मामले में सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने टीएमसी (TMC) नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया. इस मामले में उनकी सीबीआई की हिरासत आज खत्म हो रही थी. मंडल पिछले 14 दिनों से सीबीआई की हिरासत में थे. उनको 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. उनको कोलकाता स्थित सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) से आसनसोल (Asansol) लाया गया था जहां उनकी पेशी हुई. </p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में सोमवार को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित एक चावल मिल पर भी छापा मारा. यह चावल मिल कथित तौर पर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी रिश्तेदार की मानी जाती है. अधिकारियों के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ सीबीआई के अधिकारियों ने बधागोरा इलाके में चावल मिल पर छापा मारा, जो कथित तौर पर मंडल के भतीजे की है. वह टीएमसी के स्थानीय नेता हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UPDATE</a> | TMC Birbhum district president Anubrata Mondal sent to 14-day jail custody by the CBI Special Court in the cattle smuggling case.<a href="https://twitter.com/hashtag/WestBengal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WestBengal</a> <a href="https://ift.tt/ELeph1w> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1562369402846466048?ref_src=twsrc%5Etfw">August 24, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पशु तस्करी और चावल मिल के बीच हैं संबंध</strong><br />सीबीआई (CBI) अधिकारी ने बताया कि चावल मिल अब बंद है, लेकिन हमारा मानना है कि जांच प्रक्रिया के दौरान इसके और पशु घोटाले के बीच संबंध सामने आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंडल के कथित स्वामित्व वाली कम से कम 10-11 चावल मिल हैं जो सीबीआई जांच के दायरे में हैं. एजेंसी ने कथित तौर पर पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में शनिवार को यहां एक अन्य चावल मिल में भी छापेमारी की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bihar Floor Test Live: विश्वासमत हासिल करने के लिए सीएम नीतीश ने विधानसभा में प्रस्ताव पढ़ा, इस पर बहस शुरू" href="https://ift.tt/6LB9c4T" target="">Bihar Floor Test Live: विश्वासमत हासिल करने के लिए सीएम नीतीश ने विधानसभा में प्रस्ताव पढ़ा, इस पर बहस शुरू</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title=" बिहार में फ्लोर टेस्ट के बीच एक्शन में CBI, RJD के 5 नेताओं पर रेड, तेजस्वी के गुरुग्राम वाले मॉल पर भी पहुंची" href="https://ift.tt/PW2moQ1" target=""> बिहार में फ्लोर टेस्ट के बीच एक्शन में CBI, RJD के 5 नेताओं पर रेड, तेजस्वी के गुरुग्राम वाले मॉल पर भी पहुंची</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qVRDCEz
comment 0 Comments
more_vert