
<p style="text-align: justify;"><strong>Care To Banta Hai Vicky Kaushal On Sunny Kaushal:</strong> अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) पर हाल ही में शुरू हुए शो 'केस तो बनता है' (Case To Banta Hai) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और वरुण शर्मा होस्ट कर रहे हैं. शो में हर हफ्के नए-नए सेलिब्रेटीज नजर आ रहे हैं. इस बीच रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शो में गेस्ट बनकर पहुंचे. शो के दौरान विक्की कौशल (Sunny Kaushal) कटघरे में खड़े नजर आए. इतना ही नहीं विक्की ने शो में भाई सनी कौशल को लेकर बड़ा खुलासा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">यह बात सभी जानते हैं कि विक्की कौशल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आते हैं और उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. इसी को देखते हुए शो में उनके घर के इलैक्ट्रॉनिख समानों को रिपेयर करने को लेकर सवाल पूछे गए. इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि उनका छोटा भाई विक्की कौशल उनसे बड़ा इंजीनियर है. एक्टर बताते हैं कि उसे ये सब ठीक करना अच्छा लगता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ये है शो की थीम'</strong></p> <p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं एक्टर आगे यह भी कहते हैं कि सनी एसी से लेकर हर इलैक्ट्रॉनिक चीज बना लेते हैं. बता दें कि 'केस तो बनता है' शो एक कोर्ट रूम ड्रामा शो है, जिसमें रितेश देशमुख और वरुण शर्मा बचाव पक्ष और सरकारी पक्ष की भूमिा निभा रहे हैं. शो में गेस्ट सेलेब्स को कटघरें में खड़ा करके उन पर फैन्स द्वारा लगाए गए आरोपों और अफवाहों को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के बास्केट में बैक टू बैक कई फिल्में लाइन में हैं. विक्की कौशल जल्द ही फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Brahmastra: रणबीर-आलिया की फिल्म में शाहरुख की एंट्री कंफर्म, निभाएंगे Vanar Astra का किरदार" href="
https://ift.tt/wuO9JGg" target="">Brahmastra: रणबीर-आलिया की फिल्म में शाहरुख की एंट्री कंफर्म, निभाएंगे Vanar Astra का किरदार</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद किया, हार्ट में डाला गया नया स्टेंट" href="
https://ift.tt/NeuDRKP" target="">Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद किया, हार्ट में डाला गया नया स्टेंट</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/rZ0RadH
comment 0 Comments
more_vert