MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Watch: 'रॉकस्टार' जडेजा ने जड़ा शतक, मैदान पर फिर से दिखा तलवारबाजी स्टाइल में जश्न

sports news

<p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा. जडेजा ने शतकीय पारी के बाद दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया. वे मैदान पर तलवार चलाने के स्टाइल में बल्ला लहराते हुए दिखाई दिए. जडेजा के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मोहाली में शुक्रवार से शुरू हुए टेस्ट मुकाबले में भारत ने मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिए हैं. इस दौरान जडेजा ने शतक जड़ा. उन्होंने 166 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए और अब भी क्रीज पर डटे हैं. जडेजा ने इस पारी में 10 चौके लगाए हैं. उन्होंने शतकीय पारी के बाद अपने स्टाइल में जश्न मनाया. जडेजा ने बल्ले को तलवार की तरह हवा में लहराया.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">'Rockstar' <a href="https://twitter.com/imjadeja?ref_src=twsrc%5Etfw">@imjadeja</a> 👏👏<a href="https://twitter.com/Paytm?ref_src=twsrc%5Etfw">@Paytm</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvSL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvSL</a> <a href="https://t.co/JG25othE56">pic.twitter.com/JG25othE56</a></p> &mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1499991933594533890?ref_src=twsrc%5Etfw">March 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत की पहले दिन अच्छी शुरुआत के बाद विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने टीम स्कोर को 350 रनों के पार पहुंचाया. पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए. हालांकि वे शतक लगाने से चूक गए. इससे पहले हनुमा विहारी ने अहम योगदान दिया. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए हनुमा ने 58 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/ptJef1x में बिकने वाले पहले क्रिकेटर थे शेन वॉर्न, शानदार कप्तानी से Rajasthan Royals को बनाया था चैंपियन</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z