
<p style="text-align: justify;"><strong>Suraiya And Dev Anand Love Story:</strong> अनमोल घड़ी (Anmol Ghadi), मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib), फूल (Phool) और खूबसूरत (Khubsurat) जैसी शानदार फिल्में देने वाली सुरैया हिंदी फिल्म संसार की बहुत बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं. उनकी खूबसूरती और अभिनय के लोग दीवाने हुआ करते थे. उनकी शोहरत का ये आलम था कि उनकी एक झलक के लिये फैंस बेताब रहते थे. सुरैया की खूबसूरती के साथ सुरैया की लव लाइफ (Love Life) भी बहुत चर्चा में रही. मशहूर अभिनेता देवानंद से उन्हें बहुत प्यार था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देवानंद से की मोहब्बत</strong></p> <p style="text-align: justify;">जहां एक तरफ तमाम लड़कियां उन दिनों देवानंद पर मरा करती थीं. वहीं दूसरी तरफ देवानंद सुरैया के प्यार में घायल थे. दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई. पहली ही मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों मिलने लगे, लेकिन जब सुरैया के घरवालों को उनकी मोहब्बत की बात पता चली तो उन पर पहरा लगाया गया. सुरैया की दादी उनकी और देवानंद की शादी के सख्त खिलाफ थीं. जब देवानंद सुरैया को फोन करते थे तो उनकी दादी बात नहीं होने देती थी. देवानंद के लिये सुरैया रात-रात भर रोया करती थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देवानंद ने दी थी अंगूठी</strong></p> <p style="text-align: justify;">देवानंद ने अपनी मोहब्बत की निशानी के तौर पर सुरैया को एक डायमंड रिंग दी थी. सुरैया हमेशा उनके दिये हुए तोहफे को अपनी उंगली में पहने रहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरैया की मां ने एक बार दोनों की गुपचुप तरीके से छत पर मीटिंग भी करवाई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार सुरैया से ये तक कहा गया कि अगर उनकी देवानंद से शादी हो गई तो पूरे देश में दंगे हो जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अलग-अलग धर्म आया आड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुरैया और देवानंद दोनों अलग-अलग धर्म के थे. इसी वजह से सुरैया की दादी उनकी शादी के खिलाफ थीं. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सुरैया के घरवालों ने जब देवानंद को जान से मारने की धमकी दी तो वो पीछे हट गईं. इसके साथ दोनों की मोहब्बत अधूरी रह गई. कुछ वक्त के बाद देवानंद ने कल्पना कार्तिक (Kalpana Kartik) से शादी कर ली, लेकिन सुरैया जहां थी वहीं पर रहीं.</p> <p style="text-align: justify;">सुरैया (Suraiya) ने देवानंद (Dev Anand) की मोहब्बत में उम्र भर शादी नहीं की और 74 साल की उम्र में 31 जनवरी 2004 को इस संसार को अलविदा कह दिया. वो अपने शानदार काम की बदौलत हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bhojpuri Song: 'पेट्रोल के भाव' जैसी बढ़ती गई Neelkamal Singh की हीरोइन की जवानी, एक्ट्रेस को देख लोगों ने कहा- उफ्फ ये मस्तानी" href="
https://ift.tt/HJS9Dgj" target="_blank" rel="noopener">Bhojpuri Song: 'पेट्रोल के भाव' जैसी बढ़ती गई Neelkamal Singh की हीरोइन की जवानी, एक्ट्रेस को देख लोगों ने कहा- उफ्फ ये मस्तानी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson" href="
https://ift.tt/5DeHMqk" target="_blank" rel="noopener">Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wWiuHVN
comment 0 Comments
more_vert