गुलाम नबी ने 'आजाद' होकर रखी दिल की बातें, बोले- सोनिया को पत्र लिखने से पहले बिना सोए निकाली कई रातें....
<p style="text-align: justify;"><strong>Ghulam Nabi Azad on Congress :</strong> गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद चारों तरफ चल रही राजनीति के बीच अब खुद उन्होंने लोगों के सामने अपनी दिल की बात रख दी है. उन्होंने इस दौरान कई बातों का खुलासा किया. अपने बयान में उन्होंने बताया कि वह सोनिया गांधी को पत्र लिखने से पहले 6 दिनों तक सो नहीं पाए थे. यहां तक की वह अभी भी आसानी से सो नहीं पा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आजाद ने का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को खून दिया है, लेकिन आज वहां के लोग बात तक नहीं करते थे. यह दुख की बात है कि कांग्रेस के पास ऐसे प्रवक्ता हैं जो हमारे बारे में भी जानना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि वह पार्टी से खुद नहीं गए बल्कि उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नया 'घर' बनाएंगे आजाद </strong></p> <p style="text-align: justify;">ABP न्यूज से बात करते हुए आजाद ने कहा, "कांग्रेस से तंग आकर लोग दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं. ऐसे नेताओं को रोकने के लिए ही नई पार्टी बनाई जा रही है. कहीं और क्यों जाना! विचारधारा वही रहेगी नया घर बनाएंगे." 2024 लोकसभा चुनाव के विपक्षी दलों के साथ गठबंधन का सवाल टालते हुए आजाद ने कहा कि उसमें काफी समय है.</p> <p style="text-align: justify;">आजाद ने राहुल गांधी की "अपरिपक्वता" का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया था. आज भी उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल द्वारा संसद में पीएम मोदी से गले मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी से मैं नहीं बल्कि राहुल उलझे हैं'. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनिया गांधी के लिए पहले जैसा ही सम्मान - आजाद </strong></p> <p style="text-align: justify;">आजाद ने आगे कहा, "सोनिया गांधी के लिए मेरा सम्मान 30 साल पहले जैसा है, राहुल गांधी के लिए सम्मान उतना ही है जितना कि इंदिरा गांधी के परिवार, राजीव-सोनिया गांधी के बेटे के लिए है. व्यक्तिगत रूप से मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं, हमने उन्हें एक सफल नेता बनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABP न्यूज पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बड़ा बयान, दुमका कांड में झारखंड सरकार ने मानी गलती" href="https://ift.tt/5oYayxu" target="">ABP न्यूज पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बड़ा बयान, दुमका कांड में झारखंड सरकार ने मानी गलती</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ghulam Nabi Azad: ‘कांग्रेस में अनपढ़ों की जमात, पार्टी छोड़ने पर किया गया मजबूर’, इस्तीफे के बाद गुलाम नबी का तीखा हमला" href="https://ift.tt/EzxSPlp" target="">Ghulam Nabi Azad: ‘कांग्रेस में अनपढ़ों की जमात, पार्टी छोड़ने पर किया गया मजबूर’, इस्तीफे के बाद गुलाम नबी का तीखा हमला</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/D4bgxXc
comment 0 Comments
more_vert