
<p style="text-align: justify;"><strong>Bipasha Basu Unknown Stories:</strong> सुपर मॉडल (Super Model) रह चुकीं बिपाशा बसु ने साल 2001 में आई फिल्म अजनबी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बिपाशा अपने फिल्मी करियर में नो एंट्री (No Entry), धूम 2 (Dhoom 2), राज (Raaz) और अपहरण (Apaharan) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुकी हैं. एक वक्त था जब बिपाशा बसु अपने साथ हमेशा एक हथौड़ा रखती थीं. एक बार बिपाशा बहुत बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बचीं थीं. इस बात का खुलासा वो खुद कर चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिपाशा बसु का खुलासा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बिपाशा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक बार जब वो एक फैशन से पीजी हॉस्टल वापस आ रही थीं तभी कुछ गुंडों ने उनकी कार को फॉलो करना शुरू कर दिया. इसके बाद उनकी कार में मौजूद ड्राइवर ने बहुत ही अक्लमंदी के साथ उन गुंडों को चकमा दिया था. इसके बाद ड्राइवर ने उनके पीजी मालिक को फोन कर सारी बात बताई और हिफाजत के साथ बिपाशा को उनके पीजी तक छोड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिपाशा बसु की पर्सनल लाइफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">बिपाशा बसु (Bipasha basu) अपने अभिनेता जॉन अब्रॉहम (John Abraham) के सात अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. एक वक्त तो ऐसा भी था कि जब सबको इस बात पर पूरा यकीन था कि बिपाशा और जॉन शादी कर ही लेंगे. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो सकी. इसके साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें मॉडल (Model) बनने की सलाह अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की पत्नी ने दी थी. उनकी सलाह के बाद बिपाशा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Har Ghar Tiranga: सलमान खान से लेकर रजनीकांत तक, इन फिल्मी सितारों ने चेंज की अपनी डीपी" href="
https://ift.tt/STwlFLp" target="_blank" rel="noopener">Har Ghar Tiranga: सलमान खान से लेकर रजनीकांत तक, इन फिल्मी सितारों ने चेंज की अपनी डीपी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Raju Srivastava के बाद उनके भाई काजू श्रीवास्तव की बिगड़ी हालात, दोनों भाई एक ही अस्पताल में हुए भर्ती" href="
https://ift.tt/Q4xowTY" target="_blank" rel="noopener">Raju Srivastava के बाद उनके भाई काजू श्रीवास्तव की बिगड़ी हालात, दोनों भाई एक ही अस्पताल में हुए भर्ती</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Wn2eUOa
comment 0 Comments
more_vert