Bihar Politics: BJP से अलग हुआ JDU, नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, शाम 4 बजे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Politics:</strong> बिहार में लंबे समय से चल रहे सियासी अटकलों पर फुलस्टॉप लग गया है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में BJP और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन टूट गया है. मिली जानकारी के यह अनुसार यह फैसला सीएम नीतीश कुमार के आवास पर फैसला लिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के लिए समय मांगा था. खबर है कि राज्यपाल से 4 बजे सीएम की मुलाकात हो सकती है. इस बीच छोड़ी देर में राजधानी पटना में नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात हो सकती है. खबर है कि दोनों साथ ही आज राज भवन जा सकते हैं. RJD के सूत्र का कहना है कि लालू प्रसाद यादव बिहार में चल रहे हर सियासी हरकत पर <span class="Y2IQFc" lang="hi">करीब से नजर रख रहे हैं लेकिन सारे फैसले लेने वाले तेजस्वी यादव ही हैं. </span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">ये भी पढ़ें:</span></strong></p> <p><strong><a title="Bihar Politics: जेडीयू-बीजेपी खींचतान का आखिरी पड़ाव! नीतीश कुमार के घर पर अहम बैठक आज, गठबंधन के भविष्य पर फैसला संभव" href="https://ift.tt/M8W0pn6" target="">Bihar Politics: जेडीयू-बीजेपी खींचतान का आखिरी पड़ाव! नीतीश कुमार के घर पर अहम बैठक आज, गठबंधन के भविष्य पर फैसला संभव</a></strong></p> <p><strong><a title="BJP से नहीं बनी बात तो क्या नीतीश जाएंगे लालू की पार्टी के साथ? JDU और RJD ने अलग-अलग बुलाई बैठकें" href="https://ift.tt/PfzxoRk" target="">BJP से नहीं बनी बात तो क्या नीतीश जाएंगे लालू की पार्टी के साथ? JDU और RJD ने अलग-अलग बुलाई बैठकें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aSZbgJx
comment 0 Comments
more_vert